Barabanki: घूसखोर दरोगा ने वर्दी को किया दागदार, पीड़ित को ही धमका कर वसूल लिए ₹7000, अब और पैसों की कर रहा डिमांड, दे रहा हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, ऑडियो वायरल 

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दरियाबाद थाना क्षेत्र में एक बैंक प्रबंधक पर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाते से धोखाधड़ी कर ₹90,000 निकालने का आरोप लगा है। वहीं, इस मामले की जाँच कर रहे एक दरोगा पर पीड़ित पक्ष को प्रताड़ित करने और रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित ने बाकायदा एसपी बाराबंकी व पुलिस महानिरीक्षक से शिकायत करते हुए आरोपी दरोगा और बैंक मैनेजर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाराबंकी जिले के दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मियांगंज निवासी देवी दयाल, जो स्वयं एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति और विधि के छात्र हैं, ने बताया कि उनकी पत्नी शोभा देवी आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, दरियाबाद शाखा में बैंक सखी के पद पर कार्यरत हैं। देवी दयाल ने बताया कि उनके गाँव के ही शिव कुमार और राज कुमार (पुत्रगण दयाराम, निवासी सरैया चमारान) ने कृषि कार्य हेतु आर्यावर्त ग्रामीण बैंक, दरियाबाद शाखा में एक संयुक्त KCC खाता (सं0-03163511003582) खुलवाया था।
देवी दयाल के मुताबिक, शाखा प्रबंधक नेपाल कुमार ने दिनांक 21 मार्च 2025 को धोखाधड़ी और कूटरचना कर शिव कुमार के KCC खाते से ₹90,000/- (नब्बे हज़ार रुपये) निकाल लिए। जब खाताधारक शिव कुमार को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई, तो उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष दरियाबाद और पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस जाँच शुरू होने के बाद, शाखा प्रबंधक नेपाल कुमार ने दबाव में आकर दिनांक 29 मार्च 2025 को धोखाधड़ी से निकाली गई पूरी रकम ₹90,000/- वापस खाते में जमा कर दी।
लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। पीड़ित देवी दयाल का आरोप है कि इस प्रकरण की जाँच कर रहे दरोगा दीनानाथ यादव (मोबाइल नंबर: 87561589##) उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। दरोगा दीनानाथ ने देवी दयाल पर यह दबाव बनाया कि वह स्वीकार करें कि रुपये उनकी पत्नी के कहने पर निकाले गए थे, या फिर उन्हें ₹20,000/- की रिश्वत दें।

देवी दयाल ने अपनी शिकायत में बताया कि दरोगा दीनानाथ यादव ने उन्हें थाने बुलाकर और उनके घर जाकर भी, बच्चों व महिलाओं के सामने, जातिसूचक गालियाँ दीं और तरह-तरह से प्रताड़ित किया। दरोगा की प्रताड़ना से बचने के लिए देवी दयाल ने ₹7,000/- (सात हज़ार रुपये) की रिश्वत भी दी। अब दरोगा कथित तौर पर शेष ₹13,000/- (तेरह हज़ार रुपये) के लिए उनके मोबाइल नंबर: 91408250## पर फोन कर धमकी दे रहे हैं कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो “हाथ-पैर तोड़कर गंभीर धाराओं में फंसाकर चालान कर देंगे।” देवी दयाल का दावा है कि उनके पास दरोगा दीनानाथ की धमकी भरी कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है।

इस गंभीर मामले को लेकर देवी दयाल ने एसपी बाराबंकी व पुलिस महानिरीक्षक को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें दरोगा दीनानाथ यादव और शाखा प्रबंधक नेपाल कुमार के खिलाफ निष्पक्ष जाँच कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस और बैंक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!