Barabanki News: त्रिलोकपुर में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन, 65 मरीजों का हुआ उपचार, पेट दर्द के मामले अधिक

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले के त्रिलोकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य मेले में डॉ. सुनील कुमार और आयुष चिकित्सक डॉ. गुलाब चंद्र ने कुल 65 मरीजों का उपचार किया।
मेले में इस बार पेट दर्द के मरीजों की संख्या काफी अधिक देखने को मिली। डॉक्टरों ने इसका मुख्य कारण शादी-विवाह में चिकने (तैलीय) खाने का अधिक सेवन बताया। पेट दर्द से पीड़ित मरीजों को डॉ. सुनील कुमार ने आवश्यक दवाइयां दीं और उन्हें ग्लूकोज तथा अधिक पानी पीने की सलाह दी।
वहीं, 27 वर्षीय सुमन देवी को लंबे समय से खांसी की शिकायत थी, जिनका उपचार डॉ. गुलाब चंद्र ने किया। उन्होंने सुमन देवी को कफ सिरप और गरम पानी पीने की सलाह दी। मेले के दौरान कुल 12 मरीजों की जांच की गई और 10 लोगों को टीके भी लगाए गए।
इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट शिवाजी, लैब टेक्नीशियन अंजू कुमारी, और एएनएम शिवकुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहकर अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

यह भी पढ़ें Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

यह भी पढ़ें Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!