बाराबंकी-यूपी।
जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के सख्त निर्देश पर बाराबंकी के बड्डूपुर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को एक किलो नौ सौ ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध व्यक्तियों और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बड्डूपुर पुलिस द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी अभियान के दौरान, बाबा कुटी शारदा सहायक नहर पुल की पूर्वी पटरी पर दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को दिखे। इनकी पहचान सावंत कुमार (पुत्र रमाशंकर, उम्र करीब 19 वर्ष, निवासी ग्राम लोहजागर, थाना जलालपुर, जनपद जौनपुर) और चौधरी ज्ञानेंद्र कुमार (पुत्र जगदीश प्रसाद, उम्र करीब 27 वर्ष, निवासी ग्राम टीवी अस्पताल के सामने गली में, थाना कोतवाली देहात, जनपद बहराइच) के रूप में हुई।
जब पुलिस ने दोनों की जामा तलाशी ली, तो उनके पास से एक किलो नौ सौ ग्राम अवैध गांजा, एक मोटरसाइकिल एक्टिवा और दो सौ पचास रुपए नगद बरामद हुए। पुलिस ने तत्काल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक अनिल कुमार पांडे, रमाकांत सिंह, और कांस्टेबल अम्बरीष वर्मा, आशीष यादव शामिल रहे।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़ें : Barabanki: कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ भूमि पर अब नगर पालिका का राज, ₹5 करोड़ से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम!
यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
427