बाराबंकी-यूपी।
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के कस्बा इचौली में ग्रामीण लंबे समय से गंदगी के अंबार और सलारा मोहल्ला जाने वाली सड़क पर कई सालों से चले आ रहे जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे थे। ग्रामीणों ने हाल ही में टिकैतनगर थाना परिसर में आयोजित पीस मीटिंग में इस समस्या से एसडीएम सिरौलीगौसपुर प्रीती सिंह को अवगत कराया था। एसडीएम ने ग्रामीणों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने का आश्वासन दिया था।
अपने आश्वासन के अनुसार, शनिवार को ईद-उल-अजहा की नमाज़ अदा होने के बाद, उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने टिकैतनगर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय के साथ इचौली का स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर पहुँचकर, ग्रामीणों ने एसडीएम को रास्ते में भरे पानी की समस्या से विस्तार से अवगत कराया।
समस्या की गंभीरता को देखते हुए, एसडीएम प्रीति सिंह ने तत्काल खंड विकास अधिकारी पूरेडलई को इस जलभराव की समस्या का समाधान कराने के लिए निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, आगामी मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए, एसडीएम ने बीडीओ को तालाब और नाले की सफाई के लिए भी निर्देशित किया। एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि रास्ते में भर रहे पानी का विकल्प जल्द ही निकाला जाएगा। उन्होंने बीडीओ को इस समस्या का एक सप्ताह के भीतर समाधान करने का सख्त निर्देश दिया है।
इस दौरान हल्का लेखपाल प्रदीप वर्मा, पूर्व प्रधान रफी उज्जमा अंसारी, नदीम ट्रेलर्स, ताज़ीम अंसारी, दिलशाद राइन, रशीद कुरैशी, मो० तौफीक, वलीम सिद्दीकी सहित कई ग्रामीण और सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
यह भी पढ़ें : Barabanki: कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ‘लेडी डॉक्टर बंगला’ भूमि पर अब नगर पालिका का राज, ₹5 करोड़ से बनेगा भव्य ऑडिटोरियम!

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
637