बाराबंकी-यूपी।
जनपद के थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सीहामऊ में शनिवार को एक विवाहिता का शव उसके ससुराल के कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान कृष्ण कुमार उर्फ नंदू की पत्नी आरती (28) के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही गाँव के लोग एकत्रित हो गए और तत्काल पुलिस व मृतका के मायके वालों को सूचित किया गया।
घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकार गरिमा पंत और थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने मौके पर गहनता से जांच-पड़ताल की और आवश्यक लिखा-पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के पिता, सियाराम मिश्रा, जो रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर के निवासी हैं, ने बताया कि उनकी बेटी आरती की शादी साल 2023 में हुई थी। आरती का एक करीब चार माह का पुत्र भी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की हत्या कर उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है। इस संबंध में उन्होंने थाने में तहरीर भी दी है।
कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आरती की मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा और उसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें : Barabanki: एक ही परिवार के दो भाइयों का राजकीय आईटीआई में शिक्षक पद पर चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
549