बाराबंकी-यूपी।
बदोसरांय थाना क्षेत्र के कोटवाधाम स्थित सत्यनाम पुरवा मजरे कोटवाधाम में गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक भीषण अग्निकांड हो गया। यह घटना मारुति वैन में अवैध एलपीजी (LPG) रिफिलिंग के दौरान हुए धमाके से लगी आग के कारण हुई, जिसमें लाखों रुपये का घरेलू सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई, राजरानी पत्नी दिनेश (निवासी सत्यनाम पुरवा) दवा लेने गई हुई थीं। उनके घर के बगल खड़ी मारुति वैन में अवैध एलपीजी रिफिलिंग हो रही थी। इसी दौरान धमाके के बाद वैन में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वैन के साथ-साथ एक बाइक, इंजन पम्पिंग सेट, साइकिल, गेहूं, धान, पलका, तखत और कपड़े सहित लाखों रुपये का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। दलबल के साथ मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार, व सिरौलीगौसपुर से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बताया है कि मौके पर राजस्व टीम को भेज दिया गया है, जो आग से हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। एसडीएम ने यह भी आश्वस्त किया है कि पीड़ितों को आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य, अथक प्रयास करके 5 माह से लापता मानसिक अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलाया

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
462