बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी के तत्वावधान में आज, 5 जून 2025 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद न्यायालय परिसर और जनपद न्यायाधीश आवास में हुआ, जहाँ आँवला, आम, बरगद और अन्य पौधे लगाए गए।
श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को प्रकृति से जुड़ी समस्याओं के बारे में जागरूक किया जा सके। उन्होंने जोर दिया कि भारत सहित पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, और इस दिन का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने, वातावरण को स्वच्छ रखने, बढ़ते तापमान को नियंत्रित करने, उचित वर्षा सुनिश्चित करने और सभी प्राणियों के जीवन के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। उन्होंने पेड़ों के उपकारों का भी उल्लेख किया, जैसे छाया, फल, फूल और सबसे महत्वपूर्ण, जीवन के लिए आवश्यक ऑक्सीजन प्रदान करना।
इस अवसर पर प्रण विजय सिंह (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), श्रीकृष्ण चंद्र (सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण), और अंजनी कुमार सिंह सहित न्यायिक कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया। इसके बाद, श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव और श्रीकृष्ण चंद्र ने जिला कारागार बाराबंकी में भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान कुंदन कुमार (जेल अधीक्षक), जितेंद्र प्रताप तिवारी (जेलर), मनीष कुमार (डिप्टी जेलर) व जेल के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सौरभ शुक्ला (कनिष्ठ लिपिक) उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,553