बाराबंकी-यूपी।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशानुसार, मिशन शक्ति फेज 5 के तहत, थाना मसौली की पुलिस टीम ने ग्राम सुरसंडा में एक महत्वपूर्ण चौपाल का आयोजन किया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह, उप निरीक्षक अभय गुप्ता, महिला आरक्षी रितु सिंह, महिला आरक्षी किरन और कांस्टेबल रत्नेश पांडे ने इस चौपाल में भाग लिया।
चौपाल के दौरान, टीम ने बालिकाओं और महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के अभियान ‘मिशन शक्ति’ (नारी सुरक्षा), एंटी-रोमियो स्क्वाड, और साइबर जागरूकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हें साइबर क्राइम से जुड़े अपराधों, यातायात के नियमों, बाल विवाह के दुष्परिणामों, पॉक्सो एक्ट, नए कानूनों, घरेलू हिंसा, और गुड टच-बैड टच जैसे संवेदनशील विषयों पर जागरूक किया गया। साथ ही, महिलाओं को आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों जैसे 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1090 (वूमेन पावर हेल्पलाइन), 1076 (माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा), 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन), और 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की जानकारी भी दी गई।
बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक: सद्भाव और सहयोग की अपील
इसी क्रम में, बकरीद पर्व को लेकर एक शांति समिति की बैठक भी संपन्न हुई। इस बैठक में पुलिस ने मुस्लिम समाज से पर्व को परंपरागत और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता शांति, सद्भाव और एक-दूसरे के प्रति विश्वास बनाए रखना है। यह समर्पण का पर्व है, और हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सामाजिक संदर्भ में करने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए।”
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने विशेष रूप से यह हिदायत दी कि कुर्बानी के समय कोई भी वीडियो न बनाया जाए और न ही उसे व्हाट्सएप या फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डाला जाए, क्योंकि पुलिस की ऐसी हरकतों पर कड़ी नजर है। उन्होंने मुस्लिम समाज को कुर्बानी के बाद बची हुई सामग्री का व्यवस्थित ढंग से निष्पादन करने का निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्व इसका अनुचित लाभ न उठा सकें। इसके अलावा, उन्होंने किसी भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न देने की सख्त हिदायत दी और ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित इमाम ईदगाह शमीमुद्दीन, जव्वाद खां, शहजादे, नियाज़ खां, सिराज अली डाकिया, नुसरत अली, तुषार जायसवाल, पिंटू जायसवाल, गुड्डू जायसवाल, मुन्ना कुरेशी, जाहिद अली, राम प्रसाद कनौजिया सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने पुलिस को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस बैठक का उद्देश्य बकरीद पर्व के दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना था।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
175