बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के मोहम्मदपुर थाने की बेलहरा पुलिस चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पटेल व उनकी टीम का सराहनीय कार्य सामने आया है। चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने अथक प्रयासों से पिछले 5 माह से लापता चल रहे सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक के परिजनों को खोजकर युवक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया है। इस कार्य को लेकर स्थानीय लोग पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे है।
दरअसल बीती 3 जून 2025 की शाम करीब 6 बजे नगर पंचायत बेलहरा मे एक 28 वर्षीय मंद बुद्धि युवक मैले कपड़ो में घूमता पाया गया था। जिसे चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पटेल वा उनकी टीम द्वारा पुलिस चौकी बेलहरा पर लाकर नए कपड़े उपलब्ध कराए गए तथा उससे नाम पते के बारे में पूछताछ की गई परंतु युवक अपना नाम व पता नहीं बता सका। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने युवक की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर व अन्य तरीकों से उसके परिजनों की खोजबीन शुरू की। जल्द ही उनकी कोशिश रंग लाई और सुलतानपुर के थाना बलदीराय अंतर्गत ग्राम मदाई शुक्ला का पुरवा पोस्ट विसावा निवासी राम प्यारे द्वारा उक्त युवक की पहचान अपने पुत्र राजकुमार के रूप में की गई।
राम प्यारे द्वारा बताया कि उनका पुत्र करीब 05 माह पूर्व जनपद कानपुर से खो गया था। जिसके बाद चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पटेल द्वारा राजकुमार के परिजनों को बेलहरा चौकी बुलाकर तस्दीक के बाद राजकुमार को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया। पांच माह बाद अपने खोए पुत्र को पाकर राजकुमार के परिजनों के आंखों से ख़ुशी के आंसू छलक पड़े। उन्होंने चौकी इंचार्ज और उनकी टीम का आभार जताया और राजकुमार को लेकर ख़ुशी-ख़ुशी सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए।
रिपोर्ट – नीरज निगम

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
530