Barabanki: वन विभाग की लापरवाही से मौत के मुंह में जाते-जाते बचा युवक, घड़ियाल ने हमला कर बुरी तरह किया ज़ख्मी, देखे घड़ियाल के हमले का लाइव वीडियो

 


बाराबंकी-यूपी। 
यूपी के बाराबंकी जिले में वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक युवक की जान पर बन गई। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बिना सुरक्षा इंतजाम के ही ग्रामीणों से घड़ियाल पकड़वाया जा रहा था। इसी दौरान घड़ियाल ने एक युवक पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घायल युवक को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। युवक पर घड़ियाल के हमले की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
कुर्सी कोतवाली क्षेत्र से निकली शारदा नहर स्थित पोखन्नी रेगुलेटर में कई दिनों से एक घड़ियाल दिखाई दे रह रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार वन विभाग से घड़ियाल को पकड़ने को लेकर शिकायत की लेकिन वन विभाग के पास घड़ियाल को पकड़ने के इंतजाम ना होने के चलते ग्रामीण परेशान थे। मंगलवार को वन विभाग की टीम द्वारा बिना एक्सपर्ट की मौजूदगी व बिना सुरक्षा इंतजाम के स्थानीय लोगों को बुलाकर जाल लगाकर घड़ियाल को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान घड़ियाल ने निन्दूरा गांव निवासी इंतियाज़ पुत्र मुन्ना पर हमला कर दिया जिसमें इंतियाज़ गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। ग्राम प्रधान ने डीएफओ बाराबंकी को फोन किया लेकिन उनका फोन नहीं उठा। इसके बाद प्रधान ने उप जिला अधिकारी से मामले की शिकायत की। उप जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग सक्रिय हुआ। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि वन विभाग की टीम कई दिनों से घड़ियाल को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। लेकिन घड़ियाल को पकड़ने का कोई इंतजाम न होने के चलते सफलता नहीं मिल रही थी। उन्होंने बताया कि घड़ियाल पकड़ने के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है। जल्द ही टीम मौके पर पहुंचेगी।

रिपोर्ट – शादाब

यह भी पढ़ें : Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से इलाके में दहशत फैला रहा हत्या और विस्फोटक अधिनियम के मुकदमों का आरोपी, सीएम योगी से हुई मामले की शिकायत।

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!