Barabanki: मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स की 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, गाढ़ी कमाई से प्लॉट खरीदने वालों को हुआ लाखों का नुकसान, निवेशकों में हड़कंप

 


बाराबंकी-यूपी।
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स द्वारा नियमों को ताक पर रखकर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन ने सख़्त कार्रवाई की है। मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स द्वारा बिना मानचित्र/ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया है। तहसील प्रशासन के कड़े तेवरों से जहां मैक्स इन्फ्रा के मालिकों में हड़कंप मच गया है। वही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से लाखों का नुकसान होने के चलते मैक्स इन्फ्रा से प्लाट खरीदने वालों व निवेशकों में भी खलबली मच गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर आनंद कुमार तिवारी ने बताया कि तहसील नबाबगंज क्षेत्र के ग्राम पल्हरी में करीब 48 बीघा भूमि पर मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स द्वारा बिना मानचित्र/ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। नोटिस के बाद भी मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स द्वारा भोले भाले लोगो को गुमराह कर प्लाट बेचे जा रहे थे। जिसके चलते राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया कि बिना सक्षम स्तर से मानचित्र, ले-आउट प्लान स्वीकृत कराये की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ निरन्तर कार्यवाही संचालित रहेगी। वही जिला प्रशासन द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद अपनी मेहनत की कमाई से मैक्स इन्फ्रा वेंचर्स से प्लाट खरीदने वाले लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी से इलाके में दहशत फैला रहा हत्या और विस्फोटक अधिनियम के मुकदमों का आरोपी, सीएम योगी से हुई मामले की शिकायत।

यह भी पढ़ें : Barabanki: आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को दिए गए नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम से हुईं शिकायत के बाद मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!