त्यौहार व गर्मी के मद्देनजर अलर्ट मोड पर यूपी के अस्पताल, डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर रोक, जाने डिप्टी सीएम ने और क्या दिए निर्देश 

 


लखनऊ-यूपी।
आगामी त्यौहार व भीषण गर्मी के मद्देनजर सभी मेडिकल संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दवाएं, मरीजों की भर्ती व इमरजेंसी सेवाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अपरिहार्य कारणों के अलावा चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाए। डिप्टी सीएम के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी किया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था और बेहतर रहे। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की विशेष टीमें बनाई जाएं। मरीजों को इलाज हासिल करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। 102, 108 व एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवाएं भी क्रियाशील रखी जाएं। कम समय में मरीजों को नजदीक के सरकारी अस्पतालों में पहुंचाया जाए। अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का इंतजाम रखें। खासतौर पर गर्मी से होने वाली बीमारियों की। एन्टी स्नैक वेनम और एन्टी रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। 24 घंटे पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी समेत दूसरे उपकरण क्रियाशील रखे जाये।
डिप्टी सीएम ने ये भी दिए निर्देश
  • संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए पूर्व में निर्गत दिशा-निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही अन्तर्विभागीय समन्वय, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण, सर्विलॉस, केस बेस्ड एक्टीविटी एवं बचाव के उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाये।
  • -चिकित्सा भवनों की स्ट्रक्चर सुरक्षा, अग्निशमन एवं विद्युत सुरक्षा का सतत अनुश्रवण किया जाये।
  • -अस्पतालों में बिजली एवं पीने के पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाये।
  • -गर्मी के मद्देनजर मरीजों एवं तीमारदारों के लिये साफ व ठंडे पानी का इंतजाम किया जाये।
  • -वार्डों व रैन बसेरे में एयर कंडीशन व कूलर का इंतजाम किया जाये।
  • -तीमारदारों के लिए छायादार स्थान की व्यवस्था की जाए।
  • -गुणवत्तापरक भोजन मुहैया कराया जाये।
  • -साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाये।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें : Barabanki: ड्रीम वर्ल्ड सिटी की अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, बिना नक्शा पास प्लाटिंग में प्लॉट बेचकर निवेशकों से कर रहे थे धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें :  यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!