Barabanki: संदिग्ध परिस्थितियों में 22 वर्षीय युवती की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवती का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रमसहांय में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के शेषनारायण की 22 वर्षीय पुत्री शिल्पी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक परिजनों ने युवती के शव को फांसी के फंदे से उतारकर आंगन में लिटा दिया था। मौके पर पहुंचे कोतवाली बदोसराय के उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र व हिमांशु पांडेय ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की लेकिन मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा नही हो सका।
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार शिल्पी घरेलू कार्यों में दक्ष और व्यवहार में सहज थी, ऐसे में उसका यह कदम सभी को हैरान कर गया। कोतवाली बदोसराय प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि युवती के शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असली वजह सामने आ सकेगी। वहीं गांव में इस दुखद घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को दिए गए नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम से हुईं शिकायत के बाद मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!