बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र में शमशान घाट की भूमि पर लगे हर भरे पेड़ो को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अपने सहयोगी की मदद से बिना अनुमति काटकर नष्ट कर दिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो प्रधान प्रतिनिधि मारपीट पर आमादा हो गया। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर को पत्र भेजकर कार्रवाई करने की मांग की है।
तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत थाना सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम बनौक मजरे किशुनदास पुर निवासीशिवकुमार, बबलू, लवलेश आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शमशान की भूमि पर लगे सारे पेड़ो को प्रधान प्रतिनिधि राजवीर यादव ने अपने सहयोगी अर्जुन के साथ मिलकर दिनदहाड़े कटवा डाला है। ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी काटने की मशीन की आवाज सुनकर जब उन्होंने मौक़े पर पहुंचकर पेड़ काटने का विरोध किया तो प्रधान प्रतिनिधि राजवीर यादव व अर्जुन मारपीट पर आमादा हो गए। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पेड़ो को काटने की अनुमति ली गयी है। तुम लोगों का इससे कोई मतलब नही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में वन विभाग से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि वन विभाग द्वारा कोई भी परमिशन या मूल्यांकन जारी नही किया गया है। सरकारी भूमि पर लगे पेड़ो को अवैध तरीके से काटे जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने अब उप जिलाधिकारी सिरौली गौसपुर को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
731