बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की रामनगर तहसील परिसर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से दो अधिवक्ताओं के चेंबर जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं पर तहसील में किसी सक्षम अधिकारी के न रहने की चर्चाएं बनी रही।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात करीब 9 बजे तहसील रामनगर में स्थित एडवोकेट पंकज त्रिपाठी के चेंबर में आग़ के लपेटे उठने लगी। जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन दल रामनगर व सिरौली गौसपुर को दी गई। सूचना पाते ही कस्बा दरोगा अखिलेश कुमार तथा अग्निशमन प्रभारी सिरौलीगौसपुर, रामसनेही घाट व रामनगर मन्नू राम ने दलबल के साथ पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही बगल में ही बने रामकुमार मिश्र एडवोकेट के चेंबर में भी आग़ की लपटों से कुर्सी व तखत आदि जल गए। सबसे ज्यादा नुकसान अधिवक्ता पंकज त्रिपाठी के चेंबर में हुआ। जिसमे पंखा, कुर्सियां तख्त व अभिलेख आदि जलकर खाक हो गए।
घटना की जानकारी पाते ही तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार दीक्षित व महामंत्री सुरेश कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे तथा घटना को निंदनीय बताते हुए जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं। घटना के समय एसडीएम विवेकशील यादव अपने सरकारी आवास में नही थे। सक्षम अधिकारियों के तैनाती स्थल पर ना रुकने को लेकर भी चर्चाएं बनी रही।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें : यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
571