बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में तेज़ रफ़्तार से जा रहा सीएनजी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। जिनमे महिला व पुरूष शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने सभी घायलों को सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज किया जा रहा है।
हादसे में घायल महिला ने बताया कि ऑटो चालक तेजगति से ड्राइव कर रहा था बार-बार मना करने पर भी नहीं माना। जिसके चलते कोल्ड स्टोर के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो में सवार आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर एकत्र हुए स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना स्थल पर पहुंची पीआरवी 112 पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी टिकैतनगर में भर्ती कराया। जहां मामूली चोंटे आने के चलते दो युवकों को उपचार देकर घर भेज दिया। जबकि हड्डी के डॉक्टर मौजूद न होने के चलते एक महिला के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जबकि बाकी घायलों का उपचार सीएचसी में चल रहा है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
342