Barabanki: गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा मे मनाया गया पांचवे गुरु अरजन देव जी का शहीदी दिवस, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

 


बाराबंकी-यूपी।
लाजपत नगर स्थित गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा मे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा सिख धर्म के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज एवं शांतिपुंज श्री गुरु अरजन देव जी का शहीदी दिवस मनाया गया। रविवार से सहज पाठ की आरम्भता हुई जिसकी समाप्ति आज शुक्रवार को हुई। सुबह से गुरुद्वारा परिसर मे कार्यक्रम होते रहे सबसे पहले गुरुद्वारा परिसर के बाहर छबील लगा के आने जाने वाली संगत को शरबत का प्रसाद बाँटा गया उसके बाद बच्चों के द्वारा कीर्तन किया गया।
इसके उपरांत हुजूरी रागी जत्था भाई तीरथ सिंह द्वारा कीर्तन भजन किया गया। विशेष दीवान में बटिंडा से आए भाई जसप्रीत सिंह द्वारा कीर्तन कर गुरु जी के बारे में बताया गुरु अरजन देव जी शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज थे। गुरु जी को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। उन्हें ब्रह्मज्ञानी भी कहा जाता है। गुरुग्रन्थ साहिब में गुरु जी की वाणी संकलित है। गणना की दृष्टि से श्री गुरुग्रंथ साहिब में सर्वाधिक वाणी पंचम गुरु की है। गुरुग्रन्थ साहिब का सम्पादन गुरु अरजन देव जी ने भाई गुरदास की सहायता से किया उन्होंने रागों के आधार पर ग्रन्थ साहिब में संकलित वाणियों का जो वर्गीकरण किया है, उसकी मिसाल मध्यकालीन धार्मिक ग्रन्थों में दुर्लभ है। यह उनकी सूझबूझ का ही प्रमाण है कि ग्रन्थ साहिब में महान वाणीकारों की वाणियाँ बिना किसी भेदभाव के संकलित हुई। आनंद साहिब जी के पाठ के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वार्ताया गया जिसे सभी धर्मों के लोगों ने एक पंगत में एक साथ बैठ कर चखा।

कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य रूप से प्रधान सरदार भूपेंद्र सिंह, सरदार चरनजीत सिंह, सरदार रवीन्द्रपाल सिंह, सरदार हरपाल सिंह, सरदार रविंदर सिंह, सरदार राजदीप सिंह, सरदार प्रीत सिंह, सरदार प्रेमपाल सिंह, सरदार रणबीर सिंह, सरदार जसबीर सिंह, सरदार परमजीत सिंह, सुमित्रा कौर, कवलजीत कौर, रंजीत कौर, परमजीत कौर, अमरजीत कौर, सुरजीत कौर, नरेन्द्र कौर, इंदरजीत कौर, चरनजीत गाबा, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार मनमीत सिंह सोनू, रविनन खजांची, अंकित वैश्य, मलकीत सिंह, तनमीत सिंह, अमरजीत सिंह राजे, हरविंदर सिंह, तनप्रीत सिंह रौनक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को दिए गए नियुक्ति पत्र, डिप्टी सीएम से हुईं शिकायत के बाद मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें :  यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!