यूपी में SDM और पुलिस की प्रताड़ना से तंग पत्रकार ने कैमरे के सामने पत्नी संग खाया ज़हर, दोनों की हालत गंभीर

 


पीलीभीत-यूपी।
जिस यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की बात करते है उसी यूपी में भ्रष्टाचार की ख़बर छापने के बाद एक पत्रकार को जान देने पर मजबूर होना पड़े तो इससे त्रासदीपूर्ण दशा और क्या होगी। हम बात कर रहे है यूपी के पीलीभीत ज़िले की जहां से एक दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है। यहां एक पत्रकार और उसकी पत्नी को महज़ इस लिए जान देने पर मजबूर होना पड़ गया। क्योंकि पत्रकार ने भ्रष्टाचार को लेकर ख़बर छापी थी।
पत्नी के साथ ज़हर खाने से पहले पीलीभीत के पत्रकार इसरार ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को उजागर करने के बाद किस तरह सिस्टम उनके पीछे पड़ गया और कही से कोई राहत न मिलती देख उन्हें ये आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए ही पत्रकार इसरार और उनकी पत्नी ने जहर खा लिया। जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गयी। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैं, दोनो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सुने पत्रकार इसरार का वायरल वीडियो

अपने वीडियो में पत्रकार इसरार कह रहे है- “मैंने सड़क निर्माण के भ्रष्टाचार की खबर छापी थी। जिससे नाराज़ होकर अधिकारियों ने रंगदारी मांगने और गाली गलौज करने का झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। एसडीएम ने पत्नी के साथ गलत हरकत की। पुलिस से शिकायत की तो कोई सुनवाई नही हुई। सीएम को शिकायत भेजी तो पुलिस ने प्रताड़ना की सारी हदें पार कर दी। एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे, बरखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल, ठेकेदार मोईन और पुलिस ने इतना परेशान किया है कि यह कदम उठाना पड़ा।”
वही इस मामले को लेकर एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडेय का कहना कि “दंपती के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है। थानाध्यक्ष बरखेड़ा को जांच करने के लिए कहा है। सभी आरोप निराधार हैं। इस तरह का कोई मामला नहीं है।” अब पुलिस की जांच में क्या सच्चाई सामने आती है ये तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल तो इससे ज़्यादा हैरानी की बात क्या होगी कि इस मामले की जाँच वो लोग ही कर रहे हैं अपने वीडियो में जिनके ऊपर पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Barabanki: 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, तोड़ा गया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!