बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विभागीय अधिकारियों व लेखपाल की साठगांठ के चलते पात्र अभ्यर्थी को दरकिनार कर अपात्र अभ्यर्थी को फर्ज़ी आय प्रमाण पत्र के सहारे नियुक्त पत्र दिए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम, डीएम और डिप्टी सीएम से मामले की शिकायत की गई है। जिसके बाद मानकों को अनदेखी करने वाले अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पूरा मामला हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत धौरहरा का है। जहां की निवासी विनीता वर्मा ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री के पद के लिये आवेदन किया था। विनीता वर्मा ने बताया कि उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएट किया है व उनकी मेरिट 16.064 है। विनीता का आरोप है कि सर्वाधिक मेरिट होने के बावजूद विभागीय अधिकारियों ने मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए उनके स्थान पर उनकी ग्राम पंचायत धौरहरा मजरे नकटुवा निवासी कोमल यादव पत्नी विपिन कुमार को नियुक्त पत्र दे दिया है। जबकि कोमल सिर्फ इंटर पास है और उसकी मेरिट मात्र 5.5 है।
विनीता ने आरोप लगाया कि कोमल यादव ने विभागीय अधिकारियों व हल्का लेखपाल से साठगांठ कर गलत तथ्यों के आधार पर बनवाए गए आय प्रमाण पत्र में अपनी मासिक आमदनी ₹3500/- मासिक व ₹42000/- वार्षिक दर्शाकर बीपीएल श्रेणी के आधार पर फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर लिया है। जबकि कोमल यादव के पति विपिन कुमार गांव के सपन्न व्यक्ति है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि विपिन कुमार के पास मोटरसाइकिल, टैक्टर, जनरेटर व दो मंजिला पक्का मकान भी है। विपिन कुमार अख्तियारपुर भारत मिनी गैस एजेंसी के डीलर है और जल जीवन मिशन में ठेकेदारी का भी काम करते हैं। इनके परिवार मे पिता बरातीलाल, दादा रामदयाल के पास 20 बीघा पक्के जमीन है। यह किसी भी हालत में बीपीएल कैटेगरी में नही आती है।
विनीता वर्मा ने उपजिलाधिकारी, जिलाधिकारी व उपमुख्यमंत्री से मामले की लिखित करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर हुई कोमल यादव की नियुक्ति की जाँच कराने की मांग की है। शिकायतकर्ता विनीता वर्मा ने दिनांक 28/05/2024 को कोमल यादव के नाम जारी आय प्रमाण पत्र संख्या 463241020127 को निरस्त करने की भी मांग की हैं।
दोषियों को बचाने में जुटे बाल विकास परियोजना अधिकारी
विनीता के पति अंकुल वर्मा ने बताया कि उन्होंने दिनांक 29 अप्रैल 2025 को बाराबंकी के जिलाधिकारी को इस संबंध में शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश भी दिए, लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी हरख ने भ्रामक आख्या लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया। अपनी जांच आख्या में उन्होंने लिखा- ‘उक्त केंद्र पर प्राप्त आवेदन में कोमल यादव पत्नी शक्ति यादव का चयन शासनादेशानुसार बीपीएल श्रेणी में होने व सर्वाधिक अंक होने के कारण वरीयता सूची में प्रथम पर किया गया है। तथा विनीता पत्नी अंकुल को गरीबी रेखा से ऊपर एवं मेरिट में 16.054 अंक होने के कारण द्वितीय वरीयता प्रदान की गई है।’

अंकुल ने बताया कि अपनी मनगढ़ंत आख्या में बाल विकास परियोजना अधिकारी हरख ने कोमल के पति का नाम शक्ति यादव लिखा है। जबकि कोमल के पति का नाम विपिन कुमार है। इसी तरह उन्होंने मेरिट में कोमल को सर्वाधिक अंक मिलने की बात लिखी है जबकि उसकी मेरिट मात्र 5.5 ही है। उन्होंने कहाँ की जांच आख्या खुद इसका जीता जागता प्रमाण है कि अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच नही की गई।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, तोड़ा गया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,500