Barabanki: डायवर्जन बोर्ड में घुसा नशे में धुत बाइक सवार, बाइक ने साइकिल में मारी टक्कर, चार लोग गंभीर रूप से घायल

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौक़े पर पहुंची बड़डूपुर थाने की पुलिस ने दो घायलों को महमूदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया वही घुंघटेर थाने की पुलिस ने भी दो घायलों को सीएचसी घुंघटेर में भर्ती कराया है।
जानकारी के पहली सड़क दुर्घटना बड्डूपुर थाना क्षेत्र के नहर कोठी मोड पर हुई। जहां लखनऊ में कैटरिंग का काम करके अत्यधिक नशे की हालत में अपने साथी प्रहलाद वर्मा पुत्र राम गुलाम उम्र करीब 40 निवासी कैथा मजरे सरैया शंकर बख्श थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर के साथ घर वापस जा रहे लाला यादव पुत्र राम सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी सडौंर पोस्ट थाना रामपुर कला, जनपद सीतापुर की बाइक अनियंत्रित होकर नहर कोठी डायवर्ज़न बोर्ड से टकरा गयी।
बाइक की रफ़्तार अधिक होने के चलते प्रहलाद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची बड़डूपुर पुलिस ने आनन फानन दोनों बाइक सवारों को निजी वाहन से महमूदाबाद स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। इस संबंध में बड़डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की महमूदाबाद में दोनों घायलों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वही दूसरी सड़क दुघर्टना घुंघटेर थाना क्षेत्र के बाबागंज बजगहनी संपर्क मार्ग पर जानीनगर पेट्रोल पंप के पास हुई। जहां साइकिल से जा रहे जानी नगर निवासी विनोद कुमार को पीछे से तेज़ रफ़्तार से आ रहे बाइक सवार बिनवापुर निवासी आकाश ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों ही बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी घुंघेटर में भर्ती कराया गया है इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:  Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!