Barabanki: अधिवक्ता से गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा नेता समेत तीन पर केस दर्ज

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में क़ानून व्यवस्था से जुड़ा एक हैरान करने वाला सामने आया है। यहां एक दबंग भाजपा नेता व उसके साथियों द्वारा एक अधिवक्ता को मुकदमे की पैरवी से हटने के लिए धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने इस मामले में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाते हुए सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली क्षेत्र के पीरबटावन, राजकमल रोड, संतोषी माता मंदिर के निकट रहने वाले अधिवक्ता राहुल मिश्रा ने बताया कि वह जिला एवं सत्र न्यायालय, बाराबंकी में विधि व्यवसाय करते हैं और एक मुकदमें की पैरवी कर रहे है। जिसको लेकर विपक्षीजन सुरेश बाजपेयी पुत्र अज्ञात, हर्षित शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला एवं राजा धनपतराय उर्फ भोलू पुत्र जयगोपाल शर्मा निवासी भितरी पीरबटावन, वारिस स्कूल के पास, बाराबंकी मुझे केस लड़ने से मना कर रहें और जानमाल की धमकी दे रहे हैं।

पीड़ित अधिवक्ता राहुल मिश्रा ने बताया कि ख़ुद को भाजपा का नेता बताने वाला राजा धनपतराय अपने वाहन में उत्तर प्रदेश शासन का सिम्बल लगाकर चलता है। तथा अपने आपको कथित रूप से एडवोकेट बताता है और होर्डिंग और बैनर में लिखता है, लेकिन उसका जिला बार में रजिस्ट्रेशन नहीं है, जिसके सम्बंध में जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी में भी साक्ष्य सहित शिकायत की गई है।

पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले सुरेश बाजपेयी द्वारा उसे केस न लड़ने के लिए धमकाया गया। उसके बाद 25 मई 2025 की रात राजा धनपतराय उर्फ भोलू पुत्र जयगोपाल शर्मा, निवासी भीतरी पीरबटावन, वारिस पब्लिक स्कूल के पास व हर्षित शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला द्वारा फोन कर मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दी गयीं। पीड़ित ने बताया कि इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी उसके पास मौजूद है।
पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार विपक्षी राजा धनपत राय काफी सरहंग किस्म का व्यक्ति है जो अक्सर चर्चाओं में भी रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसने नगर कोतवाली में तहरीर देकर विपक्षीजनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कठोर कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  Barabanki: घर से 5 लाख रुपए लेकर मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई किशोरी, स्कूल के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा भी हुई लापता, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!