Barabanki: डीएम के निर्देश पर जेल भेजा गया नकली बीज बेचने वाला दुकानदार, 64 दुकानों पर छापेमारी, 09 के लाइसेंस निलम्बित, 14 को कारण बताओं नोटिस जारी

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जनपद में बॉबी प्रजाति के खरबूजा बीज के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु उप कृषि निदेशक बाराबंकी द्वारा गठित टीम की जांचोपरान्त दोषी पाए जाने पर मेसर्स सचिन पेस्टीसाइड एवं भण्डार हसनपुर टाण्डा के मालिक के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कोतवाली फतेहपुर में दिनांक 08.05.2025 को जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा नकली बीज बेचने के आरोपी उक्त व्यापारी को जेल भेजने हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बन्धित विक्रेता शिव कुमार को जेल भेजकर प्रकरण की जांच की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी को निर्देशित किया गया है, यदि इसमें किसी गैंग/अन्य विक्रेता की संलिप्तता पायी जाए तो उनके विरूद्ध भी ठोस कार्यवाही की जाए एवं भविष्य में किसी भी बीज बिक्री में यदि अनियमतता पायी जाए तो बीज विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
फ़ोटो : छापेमारी करते कृषि विभाग के अधिकारी
जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी राजित राम द्वारा अवगत कराया गया कि कुछ विक्रेताओं के विरूद्ध भी खरबूजा बीज में अनियमितता किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई है, जिनकी जांच हेतु जांच समिति गठित कराकर जांच कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अब तक जिला कृषि अधिकारी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी, बाराबंकी द्वारा जनपद में कुल-64 बीज बिक्री केन्द्रों पर छापे डालकर जांच की गयी, 57 बीज के नमूने ग्रहित किये तथा अब तक 09 बीज विक्रेताओं के बीज प्राधिकार-पत्र निलम्बित किये गये तथा 14 बीज विक्रेताओं को कारण बताओं नोटिस निर्गत की गयी है।
जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि सम्बन्धित विक्रेताओं को कड़े निर्देश दिये गये कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर रेट व स्टाक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें, कृषकों को कैश मेमो अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें, जिस पर कृषकों के हस्ताक्षर भी कराया जाए तथा उनके मोबाइल नम्बर भी अंकित किया जाए। बिक्री एवं स्टाक रजिस्टर अद्यतन पूर्ण रखा जाए। जांच/निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर अथवा अनाधिकृत रूप से बीज क्रय कर बिक्री किये जाने की पुष्टि पाये जाने पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध बीज अधिनियम 1966, बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए वह पूर्ण रूप से उत्तरदायी होगा।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :    Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!