बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बीती रात चार घरों मे घुसे बेख़ौफ़ चोर एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर मेंथा, आयल, जेवरात और लाखों रुपए की नगदी लेकर फरार हो गए, घटना की जानकारी होने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश तेज कर दी है।
यह सनसनीखेज मामला बड्डूपुर थाना क्षेत्र के शैली किरतपुर गांव का है। जहां बीती रात करीब 1:30 पर नंदकिशोर के घर मे घुसे अज्ञात चोरों ने डेढ लाख रुपए नगद, चार अंगूठी, दो चैन, हार व सोने की झाला, एक जोडी चांदी की पायल चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने पड़ोस में रहने वाले लालबहादुर के घर को निशाना बनाया और यहा से अंगूठी, एक सोने की माला, कुछ चांदी का सामान 20 साडी, पीतल के बर्तन पर हाथ साफ कर दिया।
बेख़ौफ़ चोर यही नही रुके बल्कि इसके बाद पड़ोस में रहने वाले करूणेश के घर पर धावा बोल दिया। वहां से दो जोडी चांदी की पायल, सोने का मंगलसूत्र, पीतल के बर्तन, छह हजार रुपए नगद पर हाथ साफ करने के बाद राम प्रकाश के घर में घुस गए और 50 किलो मेंथा आयल 40लीटर पेंट, घर का कुछ अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित राम प्रकाश ने बताया की वह लघशंका करने के लिए रात को उठा और वापस लौटा तो उसका दरवाजा बंद था तभी एक आदमी आया और असलहा लगाकर कमरे में बंद कर दिया।
सुबह जब घरवालों को घटना की जानकारी हुई तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर मामले मे कार्रवाई तेज कर दी है। भौगोली चौकी प्रभारी कालिका प्रसाद ने बताया कि तीन घर एक ही परिवार के हैं। एक घर का दरवाजा खुला था, जिसमें चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
543