Barabanki: पीड़िताओं की आपबीती सुनकर चढ़ गया राज्य महिला आयोग की सदस्या का पारा, अधिकारियों को लगाई लताड़, शिकायतों का तत्काल समाधान कराने के दिए निर्देश

 


बाराबंकी-यूपी।
महिला उत्पीड़न के मामलों की रोकथाम एवं जनसुनवाई के माध्यम से पीड़ित महिलाओं को तात्कालिक न्याय दिलाने के लिये बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या मा0 श्रीमती अंजू प्रजापति बाराबंकी पहुँची। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के साथ डीआरडीए सभागार में पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना। इस दौरान उनको कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हए। महिलाओं से उनकी आपबीती सुनकर भड़की श्रीमती प्रजापति ने संबंधित अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाते हुए शिकायतों का तात्कालिक समाधान कराने के निर्देश दिए।
श्रीमती अंजू प्रजापति ने महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं व शिकायतों को सुनते हुए कहा कि पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को तात्कालिक न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिससे महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग किया जा सके और उन्हें सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों का भी दायित्व बनता है कि वे महिलाओं एवं बालिकाओं की छोटी-बड़ी शिकायतों को गम्भीरता से लें और कार्रवाई कर उन्हें त्वरित न्याय दिलाये। जिससे समस्याओं से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को न्याय के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े और उनका मान-सम्मान प्रत्येक दशा में बना रहे।
राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी बहन-बेटियों के मान-सम्मान को बनाये रखने के लिए उनकी सुरक्षा के 1090, 181 का संचालन कर रही है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला एवं बालिका के मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की कोशिश करता है तो वह बेझिझक इन टोल फ्री नम्बरों का उपयोग कर शिकायत कर सकती हैं। यदि उनको समय से न्याय नहीं मिलता है तो वे राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करा सकती है। ऐसे प्रकरणों पर निश्चित ही महिला आयोग समस्या से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं को न्याय दिलाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) इंद्रसेन, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह, क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी0 के0 श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार सुश्री प्रियंका शुक्ला, बाल संरक्षण अधिकारी हरीश मोहन पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता बाल कल्याण समिति प्रियंका रावत, अंजली जायसवाल चाइल्ड हेल्पलाइन, महिला थानाध्यक्ष व सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोतवाली जैदपुर, सीएचसी अस्पताल और आंगनबाड़ी केंद्र का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश
राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति ने बाराबंकी पहुँचने पर सर्वप्रथम कोतवाली जैदपुर का निरीक्षण किया यहाँ पर हेल्पलाइन नंबर का बोर्ड लगा न मिलने पर तत्काल बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैदपुर का निरीक्षण किया, चिकित्सकों की उपस्थिति व दवाओं की उपलब्धता देखी और मौके पर उपस्थित मरीजों से बातचीत की। परिसर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उनके निरीक्षण के दौरान सीएचसी जैदपुर में कर्मचारी सोहनलाल बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे इसके लिये उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके उपरांत कस्बा जैदपुर स्थित बड़ी बाजार आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया यहाँ पर कार्यकत्री बिमला देवी अनुपस्थित रही। जबकि आज आहार वितरण किया जाना था। मा0 सदस्या ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: शराब पार्टी में जुवे को लेकर हुई कहासुनी, धक्का मुक्की में चौथी मंजिल से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान मौत, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!