बाराबंकी-यूपी।
जिलाधिकारी शंशाक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा आज सोमवार को संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ जिला कारागार बाराबंकी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों, मेस, जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग रूम आदि की सघन चेकिंग की गई। तदोपरांत कैदियों की समस्याओं व उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली गई। डीएम-एसपी द्वारा साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कारागार कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा बन्दियों से मिलने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में भी जानकारी की गई।
रिपोर्ट – अली चांद
सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य के सम्मान में गूंजे भारत माता के जयकारे
बाराबंकी-यूपी।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के अदम्य पराक्रम व शौर्य के सम्मान में गत 17 मई से शुरू हुईं शौर्य तिरंगा यात्राओं में हजारों लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बंकी नगर मंडल के माती पुलिस स्टेशन से तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंडल अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा एवं जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर अवधेश वर्मा ने शौर्य यात्रा का नेतृत्व किया। तिरंगा यात्रा किसान पथ पर संपन्न हुई।
इस दौरान सेना के अदम्य साहस एवं शौर्य के सम्मान में भारत माता के जयकारे गूंजते रहे। उमंग और उत्साह से लबरेज लोगों ने एक स्वर में कहा कि देश के जांबाज सैनिकों की वीरता को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। डीडीसी अवधेश वर्मा ने कहा कि यह यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि राष्ट्र गौरव के प्रति सम्मान का प्रतीक है। पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को जिस तरह से करारा जवाब दिया गया वह हमारे शौर्य, पराक्रम और निर्णायक नेतृत्व का परिचायक है।
जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने जिले में शौर्य तिरंगा यात्राओं के आयोजन को ऐतिहासिक बताया।इस अवसर पर ब्रजेश मौर्य, संजीव वर्मा, हरिवंश, रावेंद्र गौतम,भानु यादव, सार्थक शुक्ला, राहुल गोस्वामी, धीरेन्द्र वर्मा, जगदीश रावत, शैलेश निगम, श्यामू, चंद्रिका रावत सहित काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
294