Barabanki: घर से 5 लाख रुपए लेकर मुस्लिम युवक के साथ फरार हुई किशोरी, स्कूल के लिए निकली 13 वर्षीय छात्रा भी हुई लापता, मचा हड़कंप

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की नगर कोतवाली इलाक़े में रहस्यमयी हालात में दो किशोरियों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। काफ़ी खोजबीन के बाद भी किशोरियों का कोई सुराग न लगने पर परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लापता किशोरियों की तलाश में जुट गई है।

Barabanki: जिस घर मे मिला आश्रय, 62 साल के बुजुर्ग ने उसी परिवार की महिला से बना लिए अवैध संबंध, भेद खुला तो…..

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बंकी क़स्बे के दक्षिण टोला निवासी जोगरानी पत्नी बंशीलाल ने बताया की उनकी 12 वर्षीय पुत्री पल्लवी 25 मई 2025 की रात में 2 बजे करीब कही चली गयी है। उन्होंने बताया कि तीन माह पहले उनकी पुत्री दक्षिण टोला, वार्ड नं0 12 के अर्शलान के साथ चली गयी थी, खोजबीन के उपरांत उसी के साथ मिली थी। जोगरानी ने बताया कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी पुत्री को अर्शलान ही बहला फुसला कर कही भगा ले गया है। उन्होंने बताया कि पुत्री खेत खरीदने के आशय से शुक्रवार को बैंक से निकाले गए 5 लाख रुपए भी साथ ले गयी है।

यह भी पढ़ें :  Gonda: महिला को ‘जादू की झप्पी’ देते भाजपा जिलाध्यक्ष का वीडियो वायरल, पार्टी ने थमाई नोटिस, 7 दिन में मांगा स्पष्टीकरण…VIDEO

वही दूसरी घटना नगर कोतवाली अंतर्गत ग्रीडगंज की है। जहां की निवासिनी रूपरानी पत्नी स्व० चेतराम ने बताया कि उनकी 13 साल की पोती नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज कम्पनीबाग की छात्रा थी। 19 मई 2025 की सुबह 07 बजे स्कूल ड्रेस में स्कूल बैग लेकर स्कूल के निकली थी। देर शाम तक घर वापस नही आने पर रिश्तेदारी व सम्भावित स्थानो पर खोजबीन की लेकिन कही भी पता नही चल सका।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, तोड़ा गया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

लापता किशोरियों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमे दर्ज किए गए है। कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के सहारे लापता किशोरियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / अली चांद

यह भी पढ़ें : बाबू…तुम्हारा नहीं तो और किसी का भी नहीं: गर्लफ्रैंड के साथ रील पोस्ट कर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड, 10 दिन पहले हुई थी शादी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!