बॉयफ्रेंड के महंगे शौक़ पूरे करने के लिए गर्लफ्रैंड बनी चोर, चोरी कर दिलाई 1.27 लाख की बाइक, यूपी के इस ज़िले से सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी

 


बहराइच-यूपी।
गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए युवकों के चोर बनने की खबरें तो आपने अक्सर सुनी होंगी, लेकिन यूपी के बहराइच में अपने ब्वॉयफ्रेंड के महंगे शौक पूरे करने के लिए एक युवती ने ही जुर्म का रास्ता चुन लिया। जिस घर में वो झाडू-पोछा लगाने का काम करती थी। उसी घर में लाखों की चोरी कर डाली। हालांकि, पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा माजरा साफ हो गया।

Barabanki: जिस घर मे मिला आश्रय, 62 साल के बुजुर्ग ने उसी परिवार की महिला से बना लिए अवैध संबंध, भेद खुला तो…..

दरअसल, बहराइच शहर के काजीपुरा मोहल्ले के निवासी शाहिद सगीर के घर चोरी हुई थी। इस वारदात की ख़बर पाकर जांच पड़ताल करने मौक़े पर पहुंची पुलिस ने जब जांच सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी की पहचान हो गई। सीसीटीवी फुटेज में नज़र आया कि घर मे झाड़ू पोछा करने वाली युवती ने ही तिजोरी में रखे 6-7 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवर के साथ ही 40 हजार की नगदी पर भी हाथ साफ किया था। जिसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: 48 बीघा अवैध प्लाटिंग पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, तोड़ा गया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

पूछताछ में पता लगा कि चोरी के बाद युवती ने शहर के एक सर्राफा कारोबारी के पास सोने-चांदी के जेवरात बेच दिए। जेवर बेचकर मिले पैसों से शातिर चोरनी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को 01 लाख 27 हजार रुपये की टीवीएस राइडर बाइक दिलाई। पकड़े जाने के बाद युवती ने पुलिस के साथ मौके पर जाकर चोरी का माल खरीदने वाले ज्वेलर्स की पहचान करवाई। जिसके बाद पुलिस ने चोरी के जेवर और कैश बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस ने चोर गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही सुनार से पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें : बाबू…तुम्हारा नहीं तो और किसी का भी नहीं: गर्लफ्रैंड के साथ रील पोस्ट कर भाजपा नेता ने कर लिया सुसाइड, 10 दिन पहले हुई थी शादी

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!