Barabanki: 9 मई को दी धमकी, 24 को ‘बम’ मारकर दबंगों ने बेरहमी से कर दी पेस्टीसाइड दुकानदार की हत्या, वारदात से दहल गया पूरा इलाका, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में प्रेम-प्रसंग को लेकर पेस्टीसाइड दुकानदार की बम मारकर बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  शनिवार देर शाम दुकान बंद करने गए 26 वर्षीय युवक पर बम, बंदूक और लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने हमला कर दिया। इस दौरान बम लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया।  परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे इलाक़े में दहशत फैल गयी। जिसने भी यह ख़बर सुनी वो दहल गया। 

शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़ा बसंतपुर निवासी सालेन्द्र मौर्य (26 वर्ष) पुत्र सतीश चंद्र मौर्य पर शनिवार देर शाम करीब 7:30 बजे गांव के ही गुड्डू सिंह, मेघराज सिंह, सुनील, इंद्रजीत, बघेल, मनीष, राहुल व कुछ अज्ञात लोगों ने उस वक़्त बम, बंदूक व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब देर शाम करीब 7:30 बजे वो अपनी पेस्टीसाइड की दुकान बन्द करने गया था। बम लगने से बुरी तरह लहूलुहान सालेन्द्र को परिजन आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक  5 साल पहले ही सालेन्द्र की शादी हुई थी। 26 साल का सालेन्द्र दो बेटियों और एक बेटे का पिता था। परिजनों के अनुसार, कुछ दिन पहले विपक्षीजनो ने शैलेंद्र को जान से मारने की धमकी दी थी।
फ़ाइल फ़ोटो : शैलेन्द्र मौर्या (मृतक)
परिजनों के अनुसार, सालेन्द्र मौर्य के चाचा नरेंद्र मौर्य के बेटे ललित मौर्य का गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिन पहले दोनों घर से भाग गए थे। लड़की के परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया था। इसके बाद से ही विपक्षी सालेन्द्र मौर्य को धमकी दे रहे थे। मृतक के चाचा नरेन्द्र ने बताया कि धमकी की शिकायत पुलिस से की गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने बम, बंदूक से हमला कर सालेन्द्र की हत्या कर दिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: डीजे पर अम्बेडकरवादी गाना बजाने से भड़के दबंगों ने बारातियों को पीटा, कई घायल, लूटपाट का भी आरोप

घटना की सूचना पर सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने गांव पहुंच कर परिजनों व गांव के लोगो से मामले की जानकारी ली।  ज़रूरी लिखापढ़ी व फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने के बाद पुलिस ने मृतक सालेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा नरेन्द्र की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही घटना के बाद से गांव का माहौल तनावपूर्ण है। जिसके मद्देनजर गांव में भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें : Barabanki: चोरी का आरोप लगाकर नाबालिग के साथ बर्बरता, मासूम की आपबीती सुनकर आपके रौंगटे हो जाएंगे खड़े

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!