Barabanki: (01) स्वतंत्रता सेनानी एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद् की याद में गोष्ठी का हुआ आयोजन (02) शहीदों की कुर्बानी, देश की अखंडता और हमारे गौरव का प्रतीक है तिरंगा – राकेश वर्मा कर्रा (03) डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार

 


बारांबकी-यूपी।
स्वतंत्रता सेनानी एवं विश्व विख्यात शिक्षाविद् मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की याद में शिक्षा, जागरूकता और सामाजिक एकता: समय की पुकार के विषय पर ग्राम रसूलपुर कलां, दरियाबाद में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सिराज अहमद ‘फलाही’ और अध्यक्षता मुफ्ती राशिद हुसैन नदवी ने करते हुए उक्त विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
आयोजन के मुख्य अतिथि सैय्यद महफूज़ उर रहमान ‘फैज़ी’ एडवोकेट हाईकोर्ट (पूर्व उपाध्यक्ष अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट) ने मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की ज़िंदगी, शिक्षा जागरूकता और सामाजिक एकता पर विशेष चर्चा की, तथा इस आयोजन के विशिष्ट अतिथि सैय्यद अली वारसी एडवोकेट हाईकोर्ट (सदस्य हज समिति उत्तर प्रदेश सरकार), डा. अनवर हुसैन खां नेवरा (वरिष्ठ साहित्यकार), इमरान उल्लाह खान, सैय्यद अकरम आज़ाद, मो. तैय्यब आदि ने मौलाना अब्दुल माजिद दरियाबादी की ज़िंदगी, उनके शिक्षा क्षेत्र में किए गए महान योगदान और समाज को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने, सामाजिक एकता को मज़बूत बनाकर देश को विकास के पथ पर अग्रसर बनाए रखने पर अपनी बात रखी।
कार्यक्रम के आयोजक शहाब खालिद, शाह अफगन, एडवोकेट मो. उमर मुख़्तार, मास्टर साद अब्दुल्लाह ने आए हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अब्दुल अज़ीज़ किदवई, मास्टर सैय्यद तलमीज़, अशीर किदवई, मास्टर सैय्यद शाह नवाज़, नाज़िश खान, नवेद असलम क़िब्ला अलीग, शान मोहम्मद ‘शानू’, खालिद खान, मौलाना फैज़ान, राजू सभासद, महमूद उल्लाह, अम्मार राशिद, मुफ्ती अब्दुल मन्नान, मुफ्ती अहसन, डा० नदीम अहमद, मास्टर फैजुल्लाह अलीग, नफीस, मंसूर खान, मास्टर अली हसन, जियाउर्रहमान, मास्टर काशिफ, आतिफ, मास्टर अज़ीम, मास्टर शारिक़, समीर अहमद, मौलाना असगर, मौलाना रफ़ीक़, मास्टर इमरान अलियाबादी, जुनैद अहमद, शाह नवाज़, सुल्तान उल्लाह, फैजान, मौलाना तौफीक़, तारिक़, मौलाना असद, नौमान आदि क्षेत्र के सम्मानित क्षेत्रवासी एवं शिक्षा-समाज सेवा से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

शहीदों की कुर्बानी, देश की अखंडता और हमारे गौरव का प्रतीक है तिरंगा – राकेश वर्मा कर्रा

बाराबंकी-यूपी।
सदर विधानसभा क्षेत्र की देवा नगर पंचायत में देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिला जब देवा ब्लॉक प्रांगण से एक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई इस गौरवशाली यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा कर्रा ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाग लिया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिन्द जैसे देशभक्ति नारों से पूरा नगर गूंज उठा।
तिरंगे झंडों से सजे वाहनों और पैदल चल रहे देशभक्तों का उत्साह देखने लायक था।
राकेश कर्रा ने यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, “यह तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे शहीदों की कुर्बानी, देश की अखंडता और हमारे गौरव का प्रतीक है। हमें हर दिन इसके सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।” शौर्य तिरंगा यात्रा नगर पंचायत के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न वार्डों से गुजरी, जिसमें आम जनता, व्यापारी वर्ग, युवाओं और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
इस यात्रा ने न सिर्फ देशप्रेम की भावना को मजबूती दी, बल्कि लोगों को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया कार्यक्रम के अंत में राकेश वर्मा कर्रा ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और देश की सेवा में सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Barabanki: SDM की अगुवाई में बिन्द्रा स्वीट्स समेत कई प्रतिष्ठानों पर FSDA टीम का छापा, बड़े पैमाने पर मिली अनियमितता, इतने कुंतल मिठाईयां कराई गयी नष्ट

डंपर की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हुआ बाइक सवार

बाराबंकी-यूपी।
मसौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-गोण्डा हाइवे पर स्थित दहेजिया मोड़ पर मयूर ढाबे के सामने अज्ञात डम्फर की चपेट मे आने से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कंदरवल हाथौइया निवासी मनीष कुमार राजपूत पुत्र नौमी लाल अपनी बाइक से घर जा रहा था। लखनऊ-गोण्डा हाईवे पर स्थित दहेजिया मोड़ के निकट डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने घायल को सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: घरवालों से छिपाकर युवती इंस्टाग्राम पर करती थी ‘किसी’ से बात, फिर अचानक…..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!