बाराबंकी-यूपी।
रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी की धर्मपत्नी प्रतिभा तिवारी का शुक्रवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि पिछले काफी दिनों से वह बीमार चल रही थी और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। श्रीमती प्रतिभा तिवारी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं उनके सरल स्वभाव और मृदभाषी व्यवहार का हर कोई कायल था। शाम को उनके निधन का समाचार फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ब्लाक प्रमुख श्री तिवारी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
जननायक एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री की बिगड़ी तबियत, हुई मौत
बाराबंकी-यूपी।
जननायक एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की अचानक तबियत बिगड़ गई। ट्रेन के बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुँचने पर रेलवे पुलिस द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस से उसे सीएचसी रामनगर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है कि मृतक रोजगार की तलाश में बिहार से पंजाब जा रहा था।
बिहार प्रांत के सीपोर त्रिवेणीगंज हरिहरपुर निवासी 24 वर्षीय मुन्ना सरदार पुत्र महेंद्र सरदार अपने रिश्तेदार ननकू सरदार पुत्र कपिल देव के साथ जननायक एक्सप्रेस में सवार होकर नौकरी करने के लिए पंजाब जा रहे थे। यात्रा के दौरान मुन्ना सरदार की अचानक तबियत बिगड़ गई। सुबह करीब 8 बजे ट्रेन के बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंचते ही रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने बीमार यात्री को उपचार हेतु 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे थाना रामनगर के उप निरीक्षक अखिलेश कुमार ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने थालखुर्द गौशाला का किया औचक निरीक्षण
बाराबंकी-यूपी।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अतुल अवस्थी ने शुक्रवार को विकास खंड रामनगर की थालखुर्द गांव स्थित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर साफ सफाई, पेयजल, पशु आहार, भूसा चारा सहित तमाम व्यवस्थाओं का स्थलीय अवलोकन किया।
गौशाला के अंदर बने तालाब में पानी न होने पर ग्राम प्रधान सुनील यादव ने बताया कि बलुई मिट्टी होने के चलते पानी नहीं रुकता है जिस पर डॉक्टर अवस्थी ने कहा कि तालाब की सफाई कराकर गौशाला की खाद डाल दिया जाए, जिससे एक परत बन जाने से समस्या का निराकरण हो जाएगा। उन्होंने तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण व भूसा भंडार से तालाब तक पार्टीशन के भी निर्देश दिए जिससे पशुओं से वृक्षों की सुरक्षा हो सके।
निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में भूसा व पशु आहार पाए जाने पर उन्होंने खुशी जताई। तथा ग्राम प्रधान से हरे चारे की बुवाई के लिए भी कहा। हरे चारे के साथ प्रति पशु 3 किलो शैलेज आहार खिलाने के भी निर्देश दिए। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाए जाने पर खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, सचिन विनीत राय व ग्राम प्रधान सुनील यादव सहित उपस्थित गौशाला कर्मियों की सराहना की।
निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी रामनगर डॉ सुरजीत कुमार सचान, पशु चिकित्सा अधिकारी त्रिलोकपुर डॉ संजीव चौधरी, सेक्टर प्रभारी सूरज प्रसाद गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी भूमि कब्ज़ाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की आयी शामत, अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मची खलबली

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।