शर्मनाक…..दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ संबंध बनाते कैमरे में क़ैद हुए बीजेपी नेता, राष्ट्रीय महामंत्री पद से बर्खास्त … VIDEO

 


मध्य प्रदेश।
मंदसौर के ग्राम बनी निवासी भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का आपत्तिजनक वीड़ियो सामने आया। इसमें वे एक महिला संग दिखाई दे रहे हैं। वीडियो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे 8 लेन का बताया जा रहा है। इसमें धाकड़ कार रोकने के बाद एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाते नजर आ रहे है। यह पूरी घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगे हाई सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

बार बाला के साथ “डर्टी” हरकतें करते कैमरे में क़ैद हुए यूपी के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी….VIDEO

वीडियो 13 मई 2025 का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद से बीजेपी नेता गायब हैं, उनका फोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा है।वीडियो इतना अश्लील है कि बाराबंकी एक्सप्रेस आपको दिखा भी नही सकता है। वीडियो में जो सफेद रंग की बलेनो कार दिखाई दे रही है। इसका रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP-14-CC-4782 है। जो परिवहन विभाग के रिकॉर्ड में मनोहरलाल धाकड़ के ही नाम दर्ज है। धाकड़ की पत्नी वर्तमान में मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा समर्थित सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: घरवालों से छिपाकर युवती इंस्टाग्राम पर करती थी ‘किसी’ से बात, फिर अचानक…..

आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। धाकड़ समाज ने भी उनसे किनारा कर लिया है और उन्हें धाकड़ समाज के युवा संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के पद से हटा दिया गया है। मंदसौर के भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का कहना है मामला मेरे संज्ञान में आया है। ऐसे कृत्य करने वालों की पार्टी को जरूरत नहीं है। इस मामले की सत्यता भी पता कर रहे हैं। धाकड़ पार्टी के प्राथमिक सदस्य नहीं हैं। वे ऑनलाइन सदस्य हो सकते हैं।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: चोरी के शक़ में मासूम के साथ बर्बरता,  ज़ुल्म की दास्तां सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!