बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले के रामनगर इलाक़े के जुरौंडा फार्म हाउस में करीब दो माह पहले दंपति व उनके नौकर को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात में वांछित चल रहे दो शातिर लुटेरों को स्वाट, सर्विलांस व रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 हज़ार 400 सौ की नगदी, अवैध तमंचा-कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद किया है। वारदात के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसपी बाराबंकी की तरफ से 15-15 हज़ार का ईनाम घोषित किया गया था।
आपको बताते चले कि विगत 26/27 मार्च की रात को थाना रामनगर अंतर्गत ग्राम जुरौडा में स्थित फार्म हाउस पर लुटेरों ने धावा बोल दिया था। बदमाशों ने दंपति व उनके नौकर को बंधक बनाकर डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था। इसके बाद नगदी व लाखों रुपए के जेवरात तथा वैगनार कार लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने इस संबंध में तत्परता दिखाते हुए वैगनार कार बरामद कर निखिल तिवारी, अर्जुन सिंह व वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शेष वांछित चल रहे आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसपी की तरफ से 15-15 हजार के इनाम की घोषणा की गई थी।
पुलिस की कई टीमें फरार आरोपियों को सरगर्मी से तलाश कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्वाट, सर्विलांस व रामनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने पुराने हाईवे के निकट दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता अचल सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम ठिठौरा थाना बिंदकी जनपद फतेहपुर हाल पता जुरौंडा तथा कुनाल मौर्य पुत्र वीरेंद्र मौर्य निवासी 59 / 57 पटेल नगर कोतवाली व जनपद फतेहपुर हाल पता चम्पतपुर थाना मलवा जनपद फतेहपुर बताया। अभियुक्तों के पास से एक अवैध तमंचा तथा एक जिंदा व खोखा कारतूस, 10400 की नगदी तथा मारपीट में प्रयुक्त डंडा बरामद कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
472