Barabanki: सरकारी भूमि कब्ज़ाने वाले प्रॉपर्टी डीलरों की आयी शामत, अवैध प्लाटिंग पर चला प्रशासन का बुलडोजर, मची खलबली

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में बेलगाम प्रॉपर्टी डीलरों ने नगर पंचायत की जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध प्लाटिंग कर डाली। नायब तहसीलदार की जांच में शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को तहसील प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया है।

Barabanki: विकास कार्यो में जमकर धांधली कर रहे चेयरमैन शीला सिंह के करीबी ठेकेदार, कही बनते ही उधड़ रही करोड़ो की लागत से बनी सड़के, कही नासूर बने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य

मामला फतेहपुर तहसील के राजस्व ग्राम फतेहपुर खास का है। जहां राजस्व अभिलेखों में नवीन परती के रूप में दर्ज गाटा संख्या 810, 811 पर गाटा संख्या 809 के खातेदार प्रभाषचंद्र और उनके साथियों कब्जा कर लिया था। इसी तरह गाटा संख्या 248 पर आस इंटरप्राइजेज द्वारा अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। इसकी शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार से मामले की जांच करायी थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर राजस्व विभाग और नगर पंचायत फतेहपुर की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त करवा दिया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने कहा कि बिना नक्शा पास कराए की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: यूपी STF ने 1 लाख के कुख्यात अपराधी ज्ञान चंद्र पासवान को मार गिराया, 30 मिनट चली मुठभेड़ में 100 राउंड से अधिक चली गोलियां

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!