Barabanki: (01) शराबी युवक ने डंडे से पीटकर दंपति को किया घायल (02) ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को जगह-जगह भण्डारे का हुआ आयोजन (03) 15वें दिन भी जारी रहा बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का धरना

 


बाराबंकी-यूपी।
मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर कस्बे में रहने वाली राजकुमारी ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। इसी दौरान गांव का ही एक कुंवारा युवक शराब के नशे में धुत होकर वहां आया और अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर युवक ने डंडे से हमला कर दिया। पीड़िता का पति बीच-बचाव के लिए आया तो आरोपी ने उसे भी बेरहमी से पीट दिया। हमले में राजकुमारी के पति का हाथ टूट गया और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। राजकुमारी ने आरोप लगाया कि युवक आए दिन शराब के नशे में आकर उनके साथ बदसलूकी करता है और धमकी देता है। पीड़िता ने त्रिलोकपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

Barabanki: विकास कार्यो में जमकर धांधली कर रहे चेयरमैन शीला सिंह के करीबी ठेकेदार, कही बनते ही उधड़ रही करोड़ो की लागत से बनी सड़के, कही नासूर बने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य

ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को जगह-जगह भण्डारे का हुआ आयोजन

बाराबंकी-यूपी।
ज्येष्ठ मास के दूसरे मंगलवार को क्षेत्र के हनुमान मंदिरों में भक्तों का तांता लगा दिखा। क्षेत्र में जगह जगह भण्डारो का आयोजन कर पूड़ी सब्जी, बून्दी, छोला चावल आदि का प्रसाद वितरण किया गया। बंकी ब्लाक मुख्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी डॉ0 संस्कृता मिश्रा ने पूजा अर्चना करके भंडारे का शुभारंभ किया। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने पूड़ी, सब्जी, हलवा का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मसौली रईस आलम, खंड विकास अधिकारी देवा नेहा शर्मा, ए डी ओ खुशबू राय, अनिल दुबे, सूरज सिंह, सचिव आशीष वर्मा, अनुराग यादव, अरुण त्रिवेदी, मनोज कुमार लेखाकार रविंद्र सिंह सहित लोगों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

वही जलालपुर दादरा स्थित दिव्य फटिकेश्वर धाम में आचार्य मनीष शास्त्री व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित भंडारे में बड़ी तादाद में भक्तों ने बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। इसमें सुरेश चन्द्र यादव, प्रधान
कल्लू यादव, पूर्व प्रधान राम दास यादव, ग्राम पंचायत सदस्य सरवन यादव, एडवोकेट बृज किशोर यादव, रणविजय यादव, अजय यादव, नन्द किशोर गुप्ता, जगत पाल (फौजी) आदि सम्मिलित हुए।

इसके अलावा कस्बा मसौली भगवत दास और बल्ली दास कुटी, मसौली बाजार, शहरीवीर बाबा, बिन्दौरा, बांसा, ज्योरी, शहाबपुर सहित क्षेत्र के हनुमान मंदिरो पर भक्तों की भीड़ प्रातः से लग गई थी। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चों ने प्रसाद का भोग लगाकर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

15वें दिन भी जारी रहा बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का धरना

बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बिजली विभाग के संविदा कर्मियों का धरना 15वें दिन भी जारी है। कलेक्ट्रेट स्थित गन्ना संस्थान में उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में यह धरना चल रहा है।
धरने की अध्यक्षता शिवेन्द्र वर्मा और प्रदीप यादव कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रबंधन और प्रशासन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। विभाग ने लगभग 25,000 संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इनमें से कई कर्मचारी पिछले 20 वर्षों से विभाग में कार्यरत थे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार देने की बात कर रहे हैं, वहीं बिजली विभाग में इसके विपरीत कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारियों को बिना किसी कारण के नौकरी से निकाला गया है, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
धरने में मुकेश कुमार शर्मा, शिवेंद्र कुमार, राजकुमार चौधरी, अमरेश शर्मा, रोहित कुमार, लालजी वर्मा समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सभी कर्मचारियों की बहाली नहीं होगी, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

यह भी पढ़ें : Lucknow: बीच सड़क नाराज़ हो गयी पीछे बैठी गर्लफ्रैंड, चप्पलों की बौछार कर लाल कर दिया चेहरा, चुपचाप बाइक चलाता रहा युवक, तेज़ी से वायरल हो रहा पिटाई का वीडियो… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!