Barabanki: विकास कार्यो में जमकर धांधली कर रहे चेयरमैन शीला सिंह के करीबी ठेकेदार, कही बनते ही उधड़ रही करोड़ो की लागत से बनी सड़के, कही नासूर बने आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्य

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की नगर पालिका नवाबगंज एक बार फिर सुर्खियों में आ गयी है। क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता और आधे अधूरे कार्यों पर नगर की जनता सवाल उठा रही हैं। आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र में चेयरमैन के करीबी ठेकदारों द्वारा कराए जा रहे कार्यों में चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और कार्यों में जम कर अनियमितता बरती जा रही है। कमीशनखोरी के चलते 100 मीटर रोड़, नाला, नाली बनाने के लिए टुकड़ों में अलग-अलग फर्मो को ठेका दिया जा रहा है। मनमानी के चलते आधे अधूरे कार्य छोड़ कर ठेकदार गायब हैं। वार्डों के निवासी शिकायत लेकर नगर पालिका दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नही हो रही है।

Barabanki: सुलह से इंकार पर चौकी इंचार्ज और सिपाही ने छीन लिए 20 हज़ार, पिता-पुत्र को पट्टे से पीटा, एसपी ने जांच के आदेश

दरअसल बाराबंकी में विस्तारित क्षेत्र के साथ मुख्य शहर में नाली, नाला, सड़क व इंटरलॉकिंग समेत अन्य परियोजनाओ के लिए 55 करोड़ से अधिक का प्रस्ताव हुआ था। जिसमे से शासन से करीब 36 करोड़ बजट भी आवंटित हो चुका है। शहर क्षेत्र में आवागमन के लिए सड़के और बारिश से पहले गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों, नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लखपेड़ाबाग, मखदुमपुर, दशहराबाग, विजय नगर, दीनदयाल नगर, पैसार, नवीगंज, पल्हरी सहित कई इलाकों में अलग–अलग ठेकदार कार्य कर रहे हैं। जो कार्य बारिश से पहले पूरा होना लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते ज्यादातर काम अधूरा पड़ा है। कुछ चुनिंदा इलाको की ही सड़के और नाली बनाई गई हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष पर चहेतों को लाभ पहुंचाने का आरोप
शहर के लखपेड़ाबाग कालोनी निवासी गोपाल शरण श्रीवास्तव, सुभाष श्रीवास्तव, रमानाथ गौतम, विनय सहित अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि सड़क, नाली निर्माण कार्य चेयरमैन के करीबी ठेकदार अपनी मनमानी करते हैं। करीब 24 मीटर सड़क निर्माण के लिए प्रस्ताव हुआ। जिसमें आधी अधूरी सड़क का निर्माण कराया गया। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत की गई तो सड़क दूसरी कालोनी की ओर मोड दी गई। यहां कम्युनिटी विशेष का ध्यान दिया जा रहा। इसकी कई बार शिकायत की गई है। आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह वर्मा अपने करीबियों और ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रही हैं, और जन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही हैं।

आधा अधूरा कार्य, मिल रहा आश्वासन
नगर पालिका क्षेत्र में अलग अलग फर्मो के करीब एक दर्जन ठेकदार कार्य करा रहे है। लेकिन भ्रष्टाचार के चलते घटिया निर्माण और सड़कों पर गड्ढे खोद आधे अधूरे कार्य छोड़ कर चले गए है, जो आम लोगों पर भारी पड़ रहे है। मखदुमपुर वार्ड के डिवाइन ग्रीन सिटी में 80 लाख की लागत से 700 मीटर नाले का निर्माण कार्य मार्च महीने में पूरा करने का अनुबंध हुआ था। लेकिन लापरवाह ठेकदार अधूरा कार्य छोड़ कर लापता हो गया। निर्माण कार्य के दौरान खोदी गई सड़क पर भरी भरकम गड्ढे लोगों के लिए महीनों से दुश्वारियों का सबब बने हुए है।

स्थानीय निवासी संजय वर्मा, बालेश वर्मा ने बताया कि नालों के बने बड़े–बड़े गड्ढों में आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं की जा रही है। हाइवे तक जाने वाला यह रास्ता करीब एक दर्जन कालोनियों को जोड़ता है। दशहरबाग वार्ड निवासी विकास वर्मा ने बताया कि गली नंबर–4 में 10 लाख रुपए के बजट से इंटरलॉकिंग मंजूरी हुई थी, जिसमें 100 मीटर में महज 70 मीटर ही सड़क बनाई गई। इसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे ही नवीगंज इलाके में बीते कई महीनों से नाली और सड़क निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।

तीन दिन में ही उधड़ गई प्रीमिक्स सड़क
चिराग तले अंधेरा की तर्ज पर बेगमगंज चांद तारा बिल्डिंग से केडी सिंह बाबू रोड़ तक बनाई गयी प्रीमिक्स सड़क जिसपर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी का सरकारी आवास स्थित है तीन दिन में ही उधड़ने लगी। सभासदों और जनशिकायतों के बाद नींद से जागे अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ल ने पुनः दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए, लेकिन अभी तक सुधार नही हुआ है।

नगर पालिका के अफसरों का गोल मोल जवाब
मामले में नगर पालिका के अफसरों की साठगांठ के चलते निर्माण स्थल पर कार्यदाई संस्था और निर्माण लागत के बोर्ड नही लगाए जा रहे है। टेंडर प्रक्रिया पूछने पर नगर पालिका ए.ई जियालाल ने बताया कि इसकी जानकारी एकाउंटेंट दे पाएंगे। वहीं अकाउंटेंट कुलदीप ने बताया कि शहर में सड़क,नाली, नाला आदि कार्यों के निर्माण के लिए अलग–अलग कार्यदाई संस्था काम कर रही हैं। पास हुए बजट के अनुरूप कार्य चला रहा है। वही दूसरी तरफ सड़कों, नालियों के निर्माण में अनियमितता और लापरवाही पर स्थानीय लोग विरोध जता कर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: नोटिस के बाद भी नही चुकाया KCC लोन, बैंक व राजस्व टीम ने लाल झंडी लगाकर 3 किसानो की ज़मीन कर ली कुर्क, मचा हड़कंप

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!