Barabanki:  योगी के मंत्री का भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार, घोटालेबाज़ समाज कल्याण अधिकारी और छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित, मचा हड़कंप

 


बाराबंकी-यूपी।
पूर्व आईपीएस और सूबे के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर अयोध्या को पूरे मामले की जांच सौंपकर विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। मंत्री के कड़े तेवरों से विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

Barabanki: बहन से छेड़खानी के विरोध पर दबंग प्रधान व गुर्गों ने दलित युवक पर किया जानलेवा हमला, राजनैतिक रसूख के चलते नही हो रही आरोपियों की गिरफ्तारी

बाराबंकी के रामनगर पीजी कालेज में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कार्यक्रम के बाद जब राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, तो गड़बड़ियों का पिटारा खुल गया। सरकार द्वारा छात्रावास के रंग-रोगन एवं रख-रखाव तथा कायाकल्प के लिए जारी 5 लाख की धनराशि के खर्च में जमकर घपला पाया गया।
मंत्री ने मौके पर ही ट्यूबलाइट, स्विचबोर्ड और अन्य इलेक्ट्रिक सामान की गिनती कराई, तो मौक़े पर 71 स्विचबोर्ड में एक भी लगा नही मिला, ट्यूबलाइट व अन्य उपकरणों की गिनती में भी अंतर पाया गया। भारी अनियमितता और अधूरे कार्यों को देखते हुए मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी सुषमा वर्मा और छात्रावास अधीक्षक संतोष कुमार कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इस पूरे मामले की जांच डिप्टी डायरेक्टर अयोध्या को सौंप दी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री असीम अरुण ने बताया कि 5 लाख की लागत से हुए कार्य में गंभीर अनियमितताएं हैं। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी और जांच में दोषी लोगो से रिकवरी भी कराई जाएगी। मंत्री असीम अरुण ने यह भी ऐलान किया कि छात्रावास के समुचित विकास के लिए 10 लाख का अतिरिक्त बजट जारी किया जाएगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी सूरत नही बक्शा जाएगा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

यह भी पढ़ें :  बार बाला के साथ “डर्टी” हरकतें करते कैमरे में क़ैद हुए यूपी के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी….VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!