Lucknow: FSDA की जांच में 12 मशहूर रेस्त्रां के 36 फूड सैंपल फेल, KFC में बासी तेल, बर्गर किंग की मेयोनीज में मिले बैक्टीरिया

 


लखनऊ-यूपी।
राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग (FSDA) टीम की जांच ने मशहूर ब्रांड्स की पोल खोल दी है। जिन नामी रेस्त्रां और फूड चेन पर ग्राहक आंख मूंदकर भरोसा करते थे, वहां गंभीर लापरवाहियां सामने आई हैं। 12 प्रमुख ब्रांडेड रेस्त्रां के 36 खाद्य सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं, और कई स्थानों पर बैक्टीरिया, बासी सामग्री, और मिलावटी उत्पाद मिलने की पुष्टि हुई है।

Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

शिकायतों के बाद हुई FSDA टीम की जांच में सहारागंज स्थित KFC में पुराने तेल से डिशेस फ्राई करने की खामी दिखी, जिसके बाद उन्हें नोटिस भेजा गया है। हजरतगंज के McDonald’s में खाने में सिंथेटिक रंग मिला, जिसपर उन्हें नोटिस थमाया गया। फन रिपब्लिक स्थित दस्तरख्वान में बासी मटन और बदबूदार ग्रेवी मिला, जिसके बाद टीम ने दस्तरख्वान को सील कर दिया। Pizza Hut में मिले सॉस में गैर खाद्य सामग्री मिली, जिसके चलते उन्हें नोटिस भेजा गया। बर्गर किंग की मेयोनीज में बैक्टीरिया मिले, जिसका सैंपल लैब भेजा गया है।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बैंक अधिकारी के ट्रांसफर पर ग्राहको ने क्यों किया ख़ुशी का इज़हार? वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Subway में खुले में कटी सब्जियां दिखीं, उन्हें नोटिस भेजा गया है। Domino’s में एक्सपायरी डेट के ऊपर नया स्टिकर लगा मिला, उन्हें भी नोटिस भेजा गया। Biryani Blues के फ्लेवर में अधिक कृत्रिम एसेंस मिला, जिसका जांच में सैंपल फेल हुआ, इनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। Barista में बर्फ में बैक्टीरिया मिले, जिन्हें नोटिस भेजा गया है। छप्पन भोग रेस्टोरेंट में मावा में मिलावट मिली, इनका सैंपल कलेक्ट किया गया है, रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। हल्दीराम की नमकीन में घटिया तेल मिला, इन्हें चेतावनी दी गयी है। Wow Momo के पानी में बदबू मिली, साथ ही साफ सफाई खराब मिली, जिसके बाद FSDA टीम की ओर से इन्हें भी नोटिस भेजा गया है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  बार बाला के साथ “डर्टी” हरकतें करते कैमरे में क़ैद हुए यूपी के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी….VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!