बाराबंकी-यूपी।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को तहसील रामनगर के बेलहरी और कुसौरा में चल रही बाढ़ परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़खंड के एक्सईएन शशिकान्त सिंह से परियोजनाओं की जानकारी ली। मंत्री ने संभावित बाढ़ की दृष्टिगत हुए राहत व बचाव कार्यों से जुड़े हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि अपनी-अपनी कार्य योजनाएं विगत वर्षो में आई हुई विकराल बाढ़ के अनुभव के आधार पर तैयार कर लें। ताकि जिले में अचानक बाढ़ आ जाए तो कोई दिक्कत न हो। तत्काल पीड़ितों को राहत व सहायता प्रदान की जा सके।
मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी अपने गांव में निरंतर दौरा करके, गांव वालों से सीधा संवाद स्थापित करें। उनके द्वारा दिए गए सुझाव के आधार से राहत व बचाव कार्य की तैयारी करें। सभी बाढ़ चौकियों पर स्वास्थ्य टीम अपनी व्यवस्था के साथ-साथ बरसात के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव पर कार्य करते रहे। जलशक्ति मंत्री ने धारा मोड़ने के लिए लगाएं जा रहे जियो बैग को देखा और समस्त कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
स्वतंत्र देव सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही सहन नहीं की जायेगी। कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समयबद्ध सीमा में पूर्ण कराया जाये। प्रदेश सरकार हर स्थिति में जनता की सुरक्षा के लिए समर्पित है। बाढ़ जैसी प्रकृति आपदा के दुष्प्रभावों को न्यूनतम् करने के लिए जल शक्ति विभाग प्रतिबद्ध है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई का गठन
बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, की बंकी ब्लॉक इकाई के गठन एवं महिला मोर्चा के गठन के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे संगठनात्मक विस्तार और शिक्षक हितों को और अधिक मजबूती देने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता उमा सिंह ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बंकी चंद्र शेखर यादव, विशिष्ट अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा उपस्थित रहे। साथ ही मंत्री विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद, फ़ैज़ अहमद, उपाध्यक्ष अरुण वर्मा, डॉ0 दिनेश यादव, मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा एवं अमित वर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष बंकी के पद पर मनोज वर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पुष्पेंद्र वर्मा का मनोनयन किया गया। वही महिला मोर्चा में प्रियंका रायपुर को अध्यक्ष, भावना वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष प्रज्ञा पांडे एवं अवंतिका सिंह को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। युवा मोर्चा में सौमित्र आनंद को अध्यक्ष, सूरज वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आलोक राय उपाध्यक्ष एवं विशाल यादव को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। महिला मोर्चा नगर क्षेत्र में अध्यक्ष सुषमा यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरोज वर्मा, वंदना सिंह उपाध्यक्ष , मंत्री गौरी रस्तोगी, संगठन मंत्री पद पर प्रीति यादव को जिम्मेदारी दी गई है।
इस कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज अहमद ने किया। कार्यक्रम में आलोक राय, यादवेंद्र प्रताप सिंह, विनोद वर्मा, ललित पाठक, निशु बैसवार, विशाल यादव, अभिषेक कश्यप, दिव्यांगना जायसवाल, निधि वर्मा, लक्ष्मी निरंजन, नीतू वर्मा, नीतिका वर्मा, पूनम सिंह, आशुतोष बैसवार, बृजेश कुमार, वेद प्रकाश, प्राजंलि राय भावना, शालिनी, नीलिमा, साधना के साथ दर्जनों शिक्षकों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
तनाव को पीछे छोड़ आगे बढ़े किशोरियां- डॉ0 राजीव
बाराबंकी-यूपी।
सहयोग संस्था, लखनऊ द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में किशोर-किशोरियों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता व पहुंच पर जिला स्तरीय संवाद किया गया। इस दौरान किशोरियों के द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर किए गए अवलोकन को सहयोग संस्था के टीम मैनेजर प्रवेश वर्मा ने रखा। जिसमें लड़कियों में मानसिक स्वास्थ्य में उनकी पढ़ाई, मोबाइल का उपयोग, उनकी गतिशीलता, पारिवारिक कलह, आर्थिक तंगी, आदि मुख्य मुद्दे निकले।
उप चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य का भी विषय है जिसमें काउंसलिंग सेवाएं, जागरूकता, शिक्षा और सामुदायिक सेवाएं शामिल है। उप चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजीव ने मानसिक स्वास्थ्य पर किशोरियों को सलाह देते हुए कहा कि अपनी बातो को अपने माता पिता के साथ शेयर करें, पढ़ाई के तनाव से बचे और जरूरत पड़े तो स्वास्थ्य विभाग की आशा, काउंसलर आदि से संपर्क करें। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अभय कुमार ने किशोरियों को स्कूल मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में बताया।
इस दौरान डॉ0 आफताब, डॉ0 दिनेश कुमार, डॉ0 उपेन्द्र, पुनेंद्र, इस्माइल सहित फतेहपुर ब्लॉक के बारह गांव की आशा आंगनवाड़ी व किशोरिया शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन तरंग प्रोग्राम की जिला सुपरवाइजर रीतू वर्मा ने किया।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव
शराब पिलाने के बहाने बुलाकर लूट लिया नगदी और मोबाइल
बाराबंकी-यूपी।
शराब पीने के बहाने बुलाकर तीन साथियो ने युवक से 5 हजार की नगदी सहित मोबाइल छीन लिया। पीड़ित युवक ने थाना मसौली मे मामले की शिकायत की है। नगर कोतवाली के बड़ेल निवासी मोहम्मद शमीम पुत्र महबूब ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम शेरपुर अपने बहनोई के घर आया था। शेरपुर निवासी मो0 आलम पुत्र जमील, सलमान पुत्र साकिर अपने एक अन्य साथी महींन के साथ मसौली स्थित देशी शराब के ठेके पर ले गये तथा शराब ठेके पर उक्त लोगो ने 5 हजार की नगदी व ओपो मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने मसौली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें : Barabanki: बैंक अधिकारी के ट्रांसफर पर ग्राहको ने क्यों किया ख़ुशी का इज़हार? वजह जानकार आप भी रह जाएंगे हैरान

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
208