3 लाख फॉलोवर्स वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा निकली पाकिस्तान की जासूस, पुलिस ने हरियाणा के पानीपत से किया अरेस्ट

 


चंडीगढ़-हरियाणा।
भारत की जासूसी करने और पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में महिला यट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा के हिसार की रहने वाली महिला यूट्यूबर ज्योत्रि मल्होत्रा को पुलिस ने पानीपत से गिरफ्तारी किया है। यूट्यूबर ज्योति दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी है। गिरफ्तारी के बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इससे पहले, पुलिस ने कैथल से 25 साल के देवेन्द्र को अरेस्ट किया था। जो कि भारत की जासूसी कर रहा था।

बार बाला के साथ “डर्टी” हरकतें करते कैमरे में क़ैद हुए यूपी के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी….VIDEO

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला यूट्यूबर पाकिस्तान की आईएसआई के संपर्क में थी। हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा “ट्रैवल विद जो” नाम से यूट्यूब चैनल चलाती है। जिसके 3 लाख के करीब फॉलोवर्स है। इंस्टाग्राम पर भी ज्योति के एक लाख 31 हजार फोलोअर्स हैं। इंस्टा पर ज्योति ने बीते साल पाकिस्तान की अपनी यात्रा की कई वीडियो शेयर की हैं। इसके अलावा, वह दुबई सहित अन्य देशों में भी घूमी हैं। ज्योति की प्रोफाइल के अनुसार, उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: IGRS पोर्टल पर शिकायतो के निस्तारण में जमकर धांधलेबाज़ी, शिकायत कुछ और, रिपोर्ट कुछ और, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से की शिकायत

पुलिस की ओर से हिसार थाने में दर्ज केस में मामले को लेकर जानकारी दी गई है। पूछताछ में महिला ज्योति मल्होत्रा ने बताया कि 2023 में पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने को लेकर वह दिल्ली मे ,पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी और यहां पर उसकी मुलाकात पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई थी। इस दौरान उसने अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश का मोबाइल नम्बर ले लिया और फिर दोनों में बातें होनी लगी। महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बार पाकिस्तान यात्रा कप चुकी है और अहसान-उर-रहीम के जानकार अली ने ही पाकिस्तान में उसके घूमने, रुकने का प्रबन्ध किया था।

यह भी पढ़ें :   Barabanki: न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करा रहे राजस्वकर्मी, अपनी ही भूमि की निशानदेही के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

अली ने ही पाकिस्तानी इटेंलिजेंस  के अधिकारियो से ज्योति की मुलाकात करवाई थी। बाद में वह शाकिर और राणा शहबाज से भी मिली थी। जब वह भारत लौटी तो व्हाट्स ऐप, स्नैप चैट और टेलीग्राम के जरिये उनके संपर्क में रही थी। इस दौरान वह पाक हाई कमीशन में अधिकारी अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से भी कई बार मिली। ज्योति ने बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में भी रही थी। गौरतलब है कि विदेश मंत्रालय ने जासूसी के आरोप में अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश को 13 मई को भारत छोडने के आदेश दिए थे। अब ज्योति, जो कि न्यू अग्रसैन एक्सटेंशन हिसार के रहने वाली है, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 152 BNS और 3,4,5 ऑफिशिएल एक्ट 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Lucknow: योगी सरकार की बड़ी सौगात, 425.43 करोड़ की लागत से यूपी के इन दो एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 12 ‘‘ई-वे हब’’, एयरपोर्ट जैसी उन्नत यात्री सुविधाओं का राहगीर उठा सकेंगे लाभ

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!