बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर में जन सुनवाई पोर्टल पर करी गयी शिकायत का लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाकर निस्तारण करने का मामला सामने आया है। दतौली गांव के प्रधान उमेश चंद्र वर्मा ने 9 मई को पोर्टल पर दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं। आरोप है कि दोनों ही शिकायतो पर मनमानी रिपोर्ट लगाकर निस्तारण कर दिया गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग है।
दतौली गांव के प्रधान उमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि पहली शिकायत में उन्होंने लेखपाल राहुल वर्मा द्वारा बिना जांच-पड़ताल के उनकी वार्षिक आय 4.20 लाख रुपये दर्शाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आय के स्रोत और मानकों की जानकारी मांगी थी। लेकिन लेखपाल ने इस शिकायत का जवाब खलिहान की जमीन पर कब्जे से संबंधित देते हुए लिखा कि जमीन पर कोई स्थाई अतिक्रमण नहीं है।
वही दूसरी शिकायत में खलिहान की जमीन गाटा संख्या 47 पर शान अली द्वारा भूसी रखकर एक साल से किए गए कब्जे को हटाने की मांग की गई थी। इस पर भी लेखपाल ने शान अली के बजाय जाहिद अली का नाम लिखकर रिपोर्ट लगा दी। प्रधान ने बताया कि लेखपाल की वजह से खलिहान की जमीन पर कब्जा जारी है। इससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वही सम्बंध में एसडीएम रामनगर विवेकशील ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – मोनू सिंह यादव

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
7,289