Barabanki: सेना के शौर्य एवं सम्मान के लिए सड़कों पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

 


बाराबंकी-यूपी।
शहर की सड़कों पर शनिवार की सुबह देशभक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। भारतीय सेना के अदम्य शौर्य को नमन करने एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने विभिन्न सामाजिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, छात्र-छात्राओं तथा भाजपा के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जीआईसी ऑडिटोरियम से भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा में शामिल लोगों के गगनभेदी जयघोष से संपूर्ण परिवेश देश भक्ति के रंग में डूब गया। यात्रा की अगुवाई भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने की। पटेल चौराहा स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शौर्य यात्रा का समापन हुआ।

बड़बोले मंत्री विजय शाह को बचाने की कोशिश नाकाम…माय लार्ड ने पकड़ ली चालाकी, पुलिस को लताड़ लगाकर दोबारा FIR दर्ज करने के दिए आदेश

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को सबक सिखाने के लिए जो निर्णय लिए हैं, वे हम सभी के लिए गर्व की बात हैं। अगर आतंक के आका भारत की तरफ आंख उठाएंगे, तो हमारी सेनाएं उन्हें करारा जवाब देने को हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों एवं उनके आकाओं को सबक सिखाया है उसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :    Barabanki: तुर्की और अजरबैजान के सामान का बहिष्कार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!