बाराबंकी-यूपी।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के नेतृत्व में पाकिस्तान-हिंदुस्तान के युद्ध में तुर्की एवं अजरबैजान के पाकिस्तान को समर्थन देने को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा सभी व्यापारी समाज के लोगों से अपील की है कि तुर्की और अजरबैजान के सामानों को न खरीदें न भारत में बेचे राष्ट्रीय अध्यक्ष के अपील को सभी व्यापारियों ने मिलकर समर्थन किया एवं तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल लखनऊ, अध्यक्ष सुरेश छबलानी, युवा महामंत्री आकाश गौतम, महिला उपाध्यक्ष हिसरा, जिला महामंत्री व सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी महामंत्री राजेश शर्मा फक्कड़ सभासद, विधानसभा प्रभारी ब्रिज किशोर सोनी, जिला उपाध्यक्ष रंजीत वैश्य, जिला प्रभारी पतंजलि सिंह, मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल सहित सैकड़ो व्यापारी शामिल रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें : Barabanki: बेख़ौफ़ दबंगों ने दुकानदार को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, CCTV में क़ैद हुई LIVE मारपीट…. VIDEO

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
521