बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में एक 24 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला के पति व अन्य लोग उसे मृत अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे थे। मौत का कारण संदिग्ध लगने पर डॉक्टर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वही मृतका के भाई द्वारा गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है।
Barabanki: बेख़ौफ़ दबंगों ने दुकानदार को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, CCTV में क़ैद हुई LIVE मारपीट…. VIDEO
रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सीहामऊ निवासी उमानाथ तिवारी की 24 वर्षीय पत्नी सपना उर्फ पिंकी की शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी रामनगर लेकर पहुंचे थे। जहां पर चिकित्सकों ने जांचों उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी अधीक्षक ने बताया मृतका की मौत का कारण संदिग्ध होने के चलते पुलिस को सूचना दी गयी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे मृतका के भाई ने ससुराली जनों पर गला दबाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया महिला की संदिग्ध मौत की सूचना पर शव को पीएम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
682