Lucknow: योगी सरकार की बड़ी सौगात, 425.43 करोड़ की लागत से यूपी के इन दो एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे 12 ‘‘ई-वे हब’’, एयरपोर्ट जैसी उन्नत यात्री सुविधाओं का राहगीर उठा सकेंगे लाभ

 


लखनऊ-यूपी
उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध योगी सरकार राज्य को एक्सप्रेस-वे प्रदेश के रूप में परिवर्तित कर रही है। प्रदेश में विश्व स्तरीय एक्सप्रेस-वे के निर्माण व विकास के साथ ही राहगीरों के लिए उत्तम यात्री सुविधाओं का विस्तृत फ्रेमवर्क भी तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कुल 12 ई-वे हब के निर्माण व विकास का विस्तृत खाका तैयार कर लिया गया है। सीएम योगी के विजन को मिशन मानकर उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने मास्टर प्लान तैयार किया है। इसके जरिए दोनों ही एक्सप्रेस-वे पर उत्तम यात्री सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ई-वे हब के निर्माण व विकास को बल मिलेगा।  

यह भी पढ़ें :  बीजेपी के बड़बोले मंत्री विजय शाह पर FIR, कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश

प्रक्रिया के अंतर्गत, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कुल 8 ई-वे हब बनेंगे जिसमें 299.18 करोड़ तथा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर 126.25 करोड़ रुपए की लागत से 4 ई-वे हब का निर्माण होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अंतर्गत सुल्तानपुर नोड पर 40.72 करोड़ तथा बांदा में 30.82 करोड़ रुपए की लागत से हाइवे की दोनों तरफ ई-वे हब का निर्माण किया जाएगा। यह इन दोनों एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधाओं के सबसे बड़े केन्द्र के तौर पर उभरेंगे।
एयरपोर्ट जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने का बनेगा माध्यम : यूपीडा द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार इन ई-वे हब को वैश्विक मानकों के अनुरूप यात्री सुविधाओं से युक्त करने की तैयारी है। खास बात ये है कि ये सभी ई-वे हब एयरपोर्ट ग्रेड एमिनिटीज बेस्ड होंगे, यानी यहां राहगीरों को एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। पूरा परिसर वातानुकूलित होगा जिसमें ज्यादा फुटफॉल वाले क्षेत्र में वातानुकूलन व्यवस्था बेहद उन्नत होगी।
महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग अत्याधुनिक टॉयलेट ब्लॉक्स का किया जाएगा निर्माण : इसके अतिरिक्त, महिलाओं की जरूरतों अनुसार सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग यूनिट्स, सेंसर बेस्ड फॉसेट्स, सोप डिस्पेंसर, व एंटी बैक्टीरिया सैनिटरीवेयर की स्थापना होगी। यहां नर्सिंग रूम, किड्स फ्रेंडली वॉशरूम तथा बच्चों को दुग्धपान कराने के लिए फीडिंग व चेंजिंग एरिया भी होंगे। दिव्यांगों की सुविधा के लिए अलग यूनिट्स का निर्माण भी किया जाएगा जिसमें होल्डिंग बार, एंटी स्किड फ्लोरिंग व व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
कई प्रकार के निर्माण व विकास कार्यों को किया जाएगा पूरा : पूर्वांचल व बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर ई-वे हब के निर्माण व विकास कार्यों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा किया जाना है, जिनकी जल्द ही शुरुआत होने जा रही है। प्रक्रिया के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले ई-वे हब में 78.77 करोड़ की राशि सिविल व 11.90 करोड़ की धनराशि इलेक्ट्रिकल वर्क को पूरा करने पर खर्च की जाएगी। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 69.60 लाख, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस के लिए 2.28 करोड़ तथा यूपीपीसीएल आधारित कार्यों को 7.70 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च कर पूरा किया जाएगा। वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनने वाले ई-वे हब में सिविल वर्क पर 169.37 करोड़ तथा इलेक्ट्रिकल वर्क में 23.81 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार, एचवीएसी पर 1.39 करोड़, 5 वर्षों के लिए मेंटिनेंस पर 4.86 करोड़ तथा यूपीपीसीएल द्वारा किए जाने वाले कार्यों को पूर्ण करने के लिए 49.86 करोड़ रुपए की रकम खर्च की जाएगी।
रिपोर्ट – नौमान माजिद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सपा विधायक ने राजनीति से संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!