बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले की थाना मसौली पुलिस टीम ने 25 हज़ार के इनमियां बदमाश को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश ग्राम मलौली मे एक पखवाड़ा पूर्व हुए फार्मासिस्ट हत्याकांड में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बाराबंकी की तरफ से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
बताते चले कि गत 3 मई की रात्रि मे नकाबपोश बदमाशों द्वारा ग्राम मलौली मे मेडिकल स्टोर व फार्मा क्लीनिक चलाने वाले डडियामऊ निवासी सत्येंद्र कुमार की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 10 मई को हत्याकांड का खुलासा करते हुए रस्मनगर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली निवासी श्रीराम शुक्ला पुत्र शिवशंकर व सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्काबाद निवासी पंकज मौर्या पुत्र रामकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
यह भी पढ़ें : Barabanki: पड़ोसी युवती ने चरित्र पर उठाए सवाल, आहत होकर 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में कोहराम
घटना का मुख्य सूत्रधार शुभम शुक्ला निवासी ग्राम मलौली व अजय कुमार वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम मुस्काबाद थाना सफदरगंज फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। बुधवार को पुलिस टीम ने अजय कुमार वर्मा पुत्र अम्बिका प्रसाद वर्मा को बांसा चौराहे से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
यह भी पढ़ें : Barabanki: वार्निंग के बाद भी नही सुधरे बेपरवाह कर्मचारी, नाराज़ डीएम ने जारी कर दिए ऐसे आदेश, मच गया हड़कंप

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
519