Barabanki: पड़ोसी युवती ने चरित्र पर उठाए सवाल, आहत होकर 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में कोहराम

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी जिले में बीती रात एक 16 साल की युवती अपने ही घर मे फांसी के फंदे पर झूल गई, जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह घटना का पता लगने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पड़ोस में रहने वाली एक युवती को अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार बता रहे है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

नगर कोतवाली के बंकी क़स्बे के उत्तर टोला में रहने वाले जाफर बेग की 16 साल की बेटी नासरा बानो ने बीती रात परिजनों के सोने के बाद अपने ही दुप्पटे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह उठने पर परिजनों को घटना का पता लगा तो घर मे हाहाकार मच गया। पिता जाफर बेग ने बताया कि पड़ोस की रहने वाली एक युवती ने नासरा के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे थे। इससे आहत होकर उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगेल से मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्रधानाध्यापिका पर दिव्यांग शिक्षिका को “लूली, अनपढ़ नाकाबिल” कहकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, उच्चाधिकारियों से निलंबन की मांग

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!