Barabanki: 20 अप्रैल को हुई थी शादी, बीमार मां को देखकर लौटते समय सड़क हादसे में हो गई दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

 


बाराबंकी-यूपी।
बीमार मां को देखकर घर लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक को रोडवेज बस ने बुरी तरह से रौंद दिया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की 20 दिन पूर्व ही शादी हुई थी। असमय मौत की खबर सुनते ही घर मे कोहराम मच गया है।

बाराबंकी में संविधान और संविधान रचयिता का अपमान, बाबा साहब के चेहरे और संविधान की किताब पर पोता गया गोबर, केस दर्ज, चार हिरासत में

सफदरजंग थाना क्षेत्र के ग्राम रजाईपुर निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद इदरीस आज सोमवार को कस्बा जहांगीराबाद स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती अपनी मां को देखने गया था। मां का हाल-चाल लेकर बाइक से वापस घर आते समय लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेवला नहर पुलिया के निकट बाराबंकी की ओर से तेज रफ्तार मे आ रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आसिफ बस में फंसकर करीब 20 मीटर तक रगड़ता चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सपा विधायक ने राजनीति से संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के पश्चात बस चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए। पुलिस बस को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। बीती 20 अप्रैल को ही आसिफ की शादी आलमबाग लखनऊ निवासी सोनी के साथ होने के चलते घर मे खुशी का महौल था। सड़क हादसे ने घर की खुशियों को मातम मे बदल दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!