Barabanki: सपा विधायक ने राजनीति से संन्यास की खबरों को किया खारिज, 2027 का विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात

 


बाराबंकी-यूपी।
बाराबंकी ज़िले की रामनगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक फरीद महफूज किदवई ने राजनीति से संन्यास लेने की खबरों को न सिर्फ पूरी तरह खारिज कर दिया है। बल्कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे राजनीति में सक्रिय रहते हुए आवाम की खिदमत करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

Barabanki:  40 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला तहसील प्रशासन का बुलडोजर, SDM ने खड़े होकर ध्वस्त कराया अवैध निर्माण, प्रॉपर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

दरअसल एक दैनिक अखबार में यह खबर प्रकाशित हुई थी कि तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के ग्राम मेलरायगंज में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व रामनगर विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक फरीद महफूज ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। इसके बाद क्षेत्र में चर्चाओ का दौर शुरू हो गया। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर कई पोस्ट किए गए।

अब विधायक फरीद महफूज क़िदवई ने बकायदा एक वीडियो जारी कर इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि संन्यास की खबर पूरी तरह गलत है। वे राजनीति में सक्रिय है और इंशाल्लाह आगे भी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि न केवल वर्तमान कार्यकाल पूरा करेंगे बल्कि 2027 का विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे और जीतकर अपने क्षेत्र की जनता की सेवा जारी रखेंगे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज़ो को डॉक्टर ने गालियां देकर भगाया, वीडियो वायरल, मचा हड़कंप… VIDEO

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!