Barabanki: प्रेमिका को लेकर भागने की कोशिश हुई नाकाम तो 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिजनों में मचा हाहाकार

 


बाराबंकी-यूपी।
यूपी के बाराबंकी ज़िले में प्यार मे असफलता मिलने से क्षुब्ध एक 20 वर्षीय युवक ने रविवार की भोर लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दादरा गांव के निकट कब्रिस्तान की झाड़ियों मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची सफदरगंज पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।  

Barabanki:  सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम दादरा के निकट हाइवे के किनारे स्थित कब्रिस्तान मे फांसी के फंदे से लटके युवक के शव को देखकर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मौक़े पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने फारसेंसिक साक्ष्य के नमूने एकत्रित करते हुए शव को उतरवा कर जामातलाशी ली तो मृतक के पास से मिले मोबाईल फोन व आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त हर्ष रावत पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम मँझपुरवा मजरे बंभौरा थाना जैदपुर के रूप मे हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Barabanki: “मोबाइल पर तुम गंदी वीडियो देखते हो”….. गिरफ्तारी की धमकी देकर युवक से ₹1.11 लाख की ठगी, केस दर्ज

रविवार सुबह 5 बजे मां को फोन कर कही जान देने की बात
मृतक हर्ष रावत का प्रेम प्रसंग जैदपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम परसौला की एक युवती से चल रहा था। परिजनों के मुताबिक शनिवार को हर्ष उस युवती के साथ लापता हो गया था। लेकिन युवती के परिजनों ने रात्रि में ही दोनो को बरामद कर लिया। हर्ष की मां ने बताया ने रविवार की सुबह 5 बजे हर्ष ने उन्हें फोन कर बताया कि युवती के परिजन उसे अपने साथ ले गए है। दोबारा मिलने पर उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है। हर्ष ने उन्हें कहा कि अब हम जिंदा नही रहेंगे और फांसी लगा लेंगे। जिसके बाद परिजन हर्ष को तलाश ही कर रहे थे कि पुलिस ने बताया कि हर्ष ने ग्राम दादरा के निकट फांसी लगा ली है। जानकारी होते ही परिजनों मे हाहाकार मच गया।

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पसंद का जीवनसाथी चुनने की शिल्पा को मिली ख़ौफ़नाक सज़ा, परिवार ने तोड़ा नाता, 72 घंटे बाद लावारिस की तरह हुआ अन्तिम संस्कार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!