बाराबंकी-यूपी।
समाज की गढ़ी कथित मर्यादाओं को दरकिनार कर युवती शादी के मंडप से प्रेमी के साथ फरार हो गयी। परिवार ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया तो साथ जीने की कोई राह न देख युवती और उसके प्रेमी ने फांसी लगाकर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया। युवती की मौत भी परिवार वालो का गुस्सा शांत न सकी। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार करने से इंकार कर दिया। 72 घंटे मोर्चरी में पड़ा रहने के बाद अंततः शनिवार को पुलिस को ही लावारिस के रूप मे युवती के शव का दाह संस्कार करना पड़ा।
Barabanki: सिस्टम ने जीते-जी दिया मार! खुद को ज़िन्दा साबित करने को तख्ती लेकर भटक रहे बुजुर्ग दंपति
बताते चले कि गत 5 मई को मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर मजरे भरथीपुर मे शादी के मंडप से प्रेमी भानुप्रताप सिंह के साथ फरार होने वाली युवती शिल्पा यादव ने 7 मई को गाव के बाहर स्थित एक आम की बाग मे प्रेमी के साथ फांसी लगा ली थी। पोस्टमार्टम के बाद भानुप्रताप सिंह के परिजनों ने तो शव लाकर दाह संस्कार कर दिया था लेकिन शिल्पा यादव के पिता राजबहादुर ने दाह संस्कार से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि जिस दिन शिल्पा शादी के मंडप से भागी उसी दिन से वो उनके लिए मर चुकी है।
परिजनों द्वारा नाता तोड़ लेने के चलते पोस्टमार्टम के बाद शिल्पा का शव मोर्चरी में पड़ा अन्तिम संस्कार कि राह तकता रहा। कानूनी प्रक्रिया के तहत 72 घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब परिजन शव लेने नही पहुंचे तो शनिवार को अंततः प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व कुछ समाजसेवियों द्वारा लावारिस के रूप मे शिल्पा का दाह संस्कार कमरियाघाट शमशान मे कर दिया गया।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,192